यूपी: अब स्क्रू नहीं सीमेंट से जुड़ जाएंगे टूटे कूल्हे, इस तरह से होगी सर्जरी; प्रयोग को मिली मान्यता 2 months ago by cntrks Hip surgery: बुजुर्गों के कूल्हे की टूटी हड्डी अब स्क्रू से नहीं बल्कि सीमेंट से जोड़ी जाएगी। संजय गांधी पीजीआई में सीमेंटेड मॉड्यूलर बाइपोलर हेमीऑर्थोप्लास्टी तकनीक का इस्तेमाल करके 54 बुजुर्गों का सफल उपचार किया गया है।