Khandwa: सीएम की सभा के दौरान आज बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें किस रूट पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन

 मध्यप्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
सोमवार
को
खंडवा
दौरे
पर
रहेंगे।
सीएम
सबसे
पहले
दोपहर
करीब
12
बजे
स्थानीय
नई
अनाज
मंडी
परिसर
में
आयोजित
जल
गंगा
संवर्धन
अभियान
के
प्रदेश
स्तरीय
समापन
कार्यक्रम
को
संबोधित
करेंगे।
इसके
बाद
वे
निमाड़
के
अवधूत
संत
दादाजी
महाराज
के
भव्य
मंदिर
के
नवनिर्माण
हेतु
होने
वाले
भूमिपूजन
कार्यक्रम
में
भी
शामिल
होंगे।
सीएम
का
खंडवा
में
प्रवास
दोपहर
12
बजे
से
शाम
4
बजे
तक
रहेगा।

मुख्यमंत्री
के
दौरे
को
देखते
हुए
स्थानीय
ट्रैफिक
पुलिस
ने
शहर
की
यातायात
और
पार्किंग
व्यवस्था
में
बदलाव
किया
है।
ट्रैफिक
थाना
प्रभारी
देवेंद्र
सिंह
परिहार
ने
खंडवा
शहर
में
प्रवेश
करने
वाले
सभी
मुख्य
मार्गों
के
लिए
अलग-अलग
यातायात
नाके
और
पार्किंग
प्लान
तैयार
किया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

 

पढ़ें: पति
को
बचाने
के
लिए
खूंखार
भालुओं
से
भिड़
गई
महिला,
ऐसे
बचाई
जान;
हर
तरफ
हो
रही
चर्चा


बस
रूट
प्लान

सीएम
के
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
के
लिए
विभिन्न
स्थानों
से
आने
वाली
बसों
के
लिए
यह
रूट
तय
किए
गए
हैं


1

बुरहानपुर
से
आने
वाली
बसें

बुरहानपुर,
कटीघाटी,
बोरगांव,
डुल्हारफाटा,
छैगांवमाखन
होते
हुए
नई
अनाज
मंडी
सभा
स्थल
तक
जाएंगी।

2

पंधाना
से
आने
वाली
बसें

पंधाना,
डुल्हारफाटा,
छैगांवमाखन
होते
हुए
जाएंगी।

3

छैगांवमाखन
से
आने
वाली
बसें

सीधे
नई
अनाज
मंडी
सभा
स्थल
तक
जाएंगी।

4

खरगोन
से
आने
वाली
बसें

खरगोन,
देशगाँव,
छैगांवमाखन
होते
हुए
जाएंगी।

5

पुनासा
से
आने
वाली
बसें

पुनासा,
मूंदी,
जावर,
तीन
पुलिया,
पुराना
बस
स्टैंड,
कहारवाड़ी,
मानसिंह
मील,
तौलकांटा,
गौशाला,
इंदौर
नाका
होकर
जाएंगी।
6
खालवा-हरसूद
से
आने
वाली
बसें

इंदिरा
चौक,
ओवरब्रिज,
पुराना
बस
स्टैंड,
कहारवाड़ी,
मानसिंह
मील,
तौलकांटा,
गौशाला,
इंदौर
नाका
होते
हुए
जाएंगी।

7

बलड़ी/किल्लौद
से
आने
वाली
बसें

हरसूद,
आशापुर,
इंदिरा
चौक,
ओवरब्रिज,
गौशाला,
पुराना
बस
स्टैंड,
कहारवाड़ी,
मानसिंह
मील,
इंदौर
नाका
होकर
सभा
स्थल
जाएंगी।


वाहनों
के
लिए
पार्किंग
व्यवस्था

CH
प्राइम
कॉलोनी
पार्किंग
(इंदौर
रोड)
RTO
कार्यालय
पार्किंग
(इंदौर
रोड)
ट्रांसपोर्ट
नगर
पार्किंग
(इंदौर
रोड)
पंधाना
रोड
अनाज
मंडी
पार्किंग


कहां-कहां
रहेगी
बेरिकेडिंग
और
नाका
व्यवस्था

सीएम
के
दौरे
के
दौरान
सोमवार
30
जून
को
सुबह
8
बजे
से
कार्यक्रम
समाप्ति
तक
इन
रास्तों
से
भारी
मालवाहक
वाहनों
का
प्रवेश
प्रतिबंधित
रहेगा


1

नागचुन
रोड
नाका

2

मूंदी
रोड
नाका

3

हरसूद
रोड
नाका

4

जसवाड़ी
रोड
नाका

5

पंधाना
रोड
नाका

6

इंदौर
रोड
नाका