नरसिंहपुर के
काबरा
मेमोरियल
पब्लिक
स्कूल
के
हॉस्टल
में
रविवार
रात
एक
दर्दनाक
हादसे
में
12वीं
कक्षा
के
छात्र
की
करंट
लगने
से
मौत
हो
गई।
अमोदा
गांव,
तहसील
साईंखेड़ा
निवासी
सुमित
गुर्जर
(उम्र
करीब
17
वर्ष)
स्कूल
हॉस्टल
में
रहकर
पढ़ाई
कर
रहा
था।
रात
में
कमरे
में
लगे
खुले
बिजली
के
तार
से
उसे
करंट
लग
गया।
झटका
इतना
तेज
था
कि
सुमित
वहीं
बेहोश
होकर
गिर
पड़ा।
विज्ञापन
Trending
Videos
अन्य
छात्रों
ने
जैसे
ही
सुमित
को
जमीन
पर
गिरा
देखा,
तुरंत
स्कूल
स्टाफ
को
सूचना
दी
गई।
कुछ
ही
देर
में
स्कूल
प्रबंधन
ने
परिजनों
को
सूचना
दी
और
सुमित
को
गम्भीर
अवस्था
में
शासकीय
अस्पताल
पहुंचाया
गया,
लेकिन
तब
तक
बहुत
देर
हो
चुकी
थी।
डॉक्टरों
ने
जांच
के
बाद
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
विज्ञापन
पढ़ें: शहडोल
में
गांजा
तस्करों
को
मिली
कठोर
सजा,
विशेष
न्यायाधीश
ने
सुनाई
10-10
वर्ष
की
कारावास
एवं
अर्थदंड
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
गाडरवारा
पुलिस
और
प्रशासनिक
अमला
स्कूल
पहुंचा।
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेजा
गया
है।
प्रारंभिक
जांच
में
हॉस्टल
की
विद्युत
वायरिंग
में
भारी
लापरवाही
सामने
आई
है।
कमरे
में
बिना
इंसुलेशन
का
खुला
तार
मौत
का
कारण
बना।
हॉस्टल
में
लापरवाही
से
उबाल
में
लोग,
परिजन
सदमे
में
छात्र
की
असमय
मौत
की
खबर
से
अमोदा
गांव
में
मातम
पसरा
है।
परिजनों
का
रो-रोकर
बुरा
हाल
है।
स्थानीय
नागरिकों
और
अभिभावकों
में
स्कूल
प्रबंधन
की
सुरक्षा
व्यवस्थाओं
को
लेकर
भारी
नाराजगी
है।
कई
अभिभावकों
ने
सवाल
उठाए
हैं
कि
क्या
स्कूल
प्रशासन
बच्चों
की
सुरक्षा
को
लेकर
गंभीर
है?
लोगों
ने
प्रशासन
से
दोषियों
पर
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
लिया
है
और
विस्तृत
जांच
जारी
है।