बात सेहत की: अब दिल की तीनों धमनियां होने लगी हैं ब्लॉक, इन बातों का रखें ध्यान 2 months ago by cntrks कोरोना काल के बाद दिल की तीनों धमनियों में ब्लॉकेज के रोगी सबसे अधिक हो गए हैं। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में रोज औसत तीन बाईपास सर्जरी और 37 एंजियोप्लास्टी होती हैं। इनमें 32 रोगियों के दिल की तीनों धमनियों में ब्लॉकेज मिल रहा है।