UP: एप्पल बेर, मौसमी और ड्रैगन फ्रूट… किसान खेत में उगा रहे ‘सोना’; देवी दयाल ने बदली पूरे गांव की सूरत 2 months ago by cntrks यह समय धान की बुवाई का है, मगर शिकोहाबाद के गांव नगला केवल के किसान खेत के किनारे पेड़ के नीचे चारपाई डालकर आराम कर रहे हैं। पूछने पर एक किसान ने कहा, हमारा पूरा गांव एप्पल बेर बोता है।