UP: इंद्र से खुशी तिवारी बनकर मिली साहिबा बानो…क्राइम पेट्रोल देख अपनाया ये तरीका; सुहागरात पर कत्ल की कहानी


Kushinagar
Crime
News: 
मध्यप्रदेश
के
जबलपुर
के
रहने
वाले
इंद्र
कुमार
तिवारी
की
हत्या
का
खुलासा
हो
गया
है।
हत्याकांड
में
कई
चौंकाने
वाली
बातें
सामने
आई
हैं,
जो
बातें
सामने
आई
हैं
वो
किसी
फिल्मी
कहानी
से
कम
नहीं
है।
क्राइम
पेट्रोल
सीरियल
में
संपत्ति
हड़पने
के
लिए
इस
तरह
की
कहानी
देखकर
साहिबा
बानो
और
उसके
पति
ने
इंद्र
कुमार
को
फंसाने
की
साजिश
रची। 

साहिबा
बानो
और
उसके
पति
ने
देखा
कि
इंद्र
कुमार
के
पास
जमीन
के
साथ-साथ
नौकरी
भी
है
और
वह
विवाह
करने
के
लिए
परेशान
है।
जिसका
फायदा
उठाते
हुए
दोनों
ने
फर्जी
शादी
कर
उसका
धन
हड़पने
की
योजना
बनाई।
सबसे
पहले
साहिबा
बानो
ने
इंद्र
कुमार
पर
प्रभाव
डालने
और
खुद
को
उसका
सजातीय
बताने
के
लिए
खुशी
तिवारी
नाम
से
फर्जी
आधार
कार्ड
बनवाया।


खुशी
तिवारी
नाम
के
अकाउंट
से
इंद्र
कुमार
से
चैटिंग

इसके
बाद
सोशल
मीडिया
पर
खुशी
तिवारी
नाम
से
ही
अपना
अकाउंट
बना
कर
इंद्र
कुमार
से
चैटिंग
शुरू
की।
जिससे
इंद्र
कुमार
जल्द
ही
उसके
झांसे
में

गया।
दोनों
में
मोबाइल
नंबर
का
आदान-प्रदान
हुआ। 

साहिबा
ने
पति
को
अपना
भाई
बताते
हुए
इंद्र
से
कराई
बात

बातचीत
शुरू
हुई
तो
उसे
विश्वास
दिलाने
के
लिए
साहिबा
ने
अपने
पति
को
अपना
भाई
बताते
हुए
इंद्र
कुमार
से
बात
भी
कराई।
उधर
इंद्र
कुमार
के
भाई
से
भी
दोनों
ने
बातचीत
कर
शादी
का
आश्वासन
दिया। 
इंद्र
कुमार
को
झांसे
में
लेने
की
योजना
इतनी
फूल
प्रूफ
थी
कि
साहिबा
बानो
ने
अपने
पति
को
अपना
भाई
बताते
हुए
घर
परिवार
देखने
जबलपुर
में
इंद्र
कुमार
के
घर
भी
भेजा
था।
अंत
में
इंद्र
कुमार
को
शादी
के
लिए
गोरखपुर
आने
के
लिए
राजी
कर
लिया। 

हत्या
कर
शव
कुशीनगर
जिले
की
सीमा
में
फेंका

तय
हुआ
कि
गोरखपुर
में
ही
चार
जून
को
शादी
होगी
और
दुल्हन
लेकर
गांव
पहुंचने
पर
गांव
वालों
और
सगे
संबंधियों
को
बहूभोज
देंगे,
लेकिन
साहिबा
बानो
ने
फर्जी
शादी
करने
के
बाद
रुपये
और
जेवर
लेकर
उसकी
हत्या
कर
शव
को
कुशीनगर
जिले
की
सीमा
में
फेंक
दिया।