UP: इंजेक्शन देख भागती थी… अब छलनी हो गया मासूम का शरीर; कुत्तों के भौंकने के शोर में दब गईं बच्ची की चीखें 2 months ago by cntrks बस्ती के सोनहा थाना इलाके के टेढींकुईयां गांव के बाग में कुत्तों का शिकार बनी महज 10 साल की शब्बो बीमार होती थी तो डॉक्टर के यहां इसलिए घबराती थी इंजेक्शन लग जाएगा।