नई
शिक्षा
नीति
आने
के
बाद
एमपी
बोर्ड
ने
कई
बदलाव
किए
हैं।1
जुलाई
मंगलवार
से
बोर्ड
परीक्षा
फॉर्म
जमा
किए
जाएंगे।
बोर्ड
ने
वर्ष
2025-26
के
लिए
9वीं
से
12वीं
तक
की
प्रवेश
नीति
जारी
कर
दी
है।
इसके
अनुसार
9वीं
कक्षा
में
13
साल
से
कम
उम्र
के
विद्यार्थी
प्रवेश
नहीं
ले
पाएंगे।
इसी
के
साथ
एमपी
बोर्ड
ने
अपने
परीक्षा
फॉर्म
में
अपार
आईडी
अनिवार्य
कर
दी
है।
10वीं
और
12वीं
के
परीक्षा
फॉर्म
एक
जुलाई
से
15
सितंबर
तक
भरे
जाएंगे।
इसके
लिए
1200
रुपए
ऑनलाइन
जमा
होंगे।
जबकि
कक्षा
9वीं
का
ऑनलाइन
नामांकन
एक
जुलाई
से
30
सितंबर
तक
होगा।
विद्यार्थियों
को
सामान्य
शुल्क
के
तौर
पर
350
रुपए
जमा
करना
होंगे।
10वीं-12वीं
के
परीक्षा
फॉर्म
ऑनलाइन
आवेदन
जमा
करने
की
तिथि
एक
जुलाई
से
15
सितंबर
रखी
गई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
पहले
गी मिल
जाएगा
डमी
प्रवेश
पत्र
एमपी
बोर्ड
ने
इस
साल
छात्रों
की
सहूलियत
के
लिए
बड़ा
बदलाव
किया
है।
परीक्षा
फॉर्म
या
नामांकन
फॉर्म
भरने
की
अंतिम
तारीख
के
सात
दिन
बाद
बोर्ड
डमी
प्रवेश
पत्र
उपलब्ध
कराएगा।
हर
शाला
प्राचार्य
डमी
प्रवेश
पत्र
अनिवार्य
रूप
से
डाउनलोड
कर
यह
सुनिश्चित
करेंगे
विषय
तथा
माध्यम
में
कोई
गलती
तो
नहीं
हुई
है।
इसका
सत्यापन
विद्यार्थी
एवं
उनके
अभिभावकों
से
अनिवार्य
रूप
से
कराया
जाएगा।
विज्ञापन
परीक्षा
फॉर्म
में
कोई
त्रुटि
हुई
तो
प्रिंसिपल
होंगे
जिम्मेदार
मान्यता
प्राप्त
संस्था
प्रिंसिपल
यह
सुनिश्चित
करेंगे
कि
संस्था
में
अध्ययनरत
सभी
विद्यार्थी
के
परीक्षा
फॉर्म
में
कोई
त्रुटि
तो
नहीं
हुई
है।
सभी
प्राचार्यों
को
छात्रों
के
आवेदनों
में
कोई
गलती
नहीं
है,
ऐसा
घोषणा-पत्र
ऑनलाइन
अपलोड
करना
होगा।
घोषणा-पत्र
अपलोड
नहीं
होने
पर
संस्था
के
विद्यार्थियों
के
प्रवेश
पत्र
अपलोड
नहीं
किए
जाएंगे।
अगर
कोई
गलती
पाई
जाती
है
तो
इसके
जिम्मेदार
प्रिंसिपल
होंगे।
इसलिए
इस
वर्ष
सभी
स्कूल
प्राचार्याओं
ने
प्रवेश
को
लेकर
पहले
से
तैयारी
शुरू
कर
दी
है।
यह
भी
पढ़ें-भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
पद
पर
फैसला
2
जुलाई
को,
हाईकमान
खेल
सकता
है
ट्राइबल
या
सरप्राइज
कार्ड