इंदौर
में
आयोजित
रोटरी
डिस्ट्रिक्ट
3040
के
वार्षिक
पुरस्कार
वितरण
समारोह
में
रोटरी
क्लब
ऑफ
इंदौर
मेघदूत
को
वर्ष
2024-25
के
लिए
सर्वश्रेष्ठ
क्लब
घोषित
किया
गया।
मध्य
प्रदेश
और
गुजरात
के
115
क्लबों
के
बीच
आयोजित
इस
समारोह
की
अध्यक्षता
डिस्ट्रिक्ट
गवर्नर
रोटेरियन
अनीश
मलिक
एवं
डिस्ट्रिक्ट
अवॉर्ड
चेयर
रोटेरियन
सिम्मी
मलिक
ने
की।
समारोह
में
क्लब
को
प्लेटिनम
कैटेगरी
में
शीर्ष
स्थान
दिया
गया।
विज्ञापन
Trending
Videos
Indore:
इंदौर
नगर
निगम
का
पोर्टल
नहीं
चला,
अग्रिम
जलकर,
संपत्तिकर
भरने
की
तिथि
31
जुलाई
तक
बढ़ाई
विज्ञापन
अध्यक्ष,
सचिव
और
सह
मंडलाध्यक्ष
को
भी
मिले
विशेष
सम्मान
क्लब
के
अध्यक्ष
रोटेरियन
मनीष
शर्मा
को
सर्वश्रेष्ठ
क्लब
अध्यक्ष
और
सचिव
सौरभ
मुंदड़ा
को
सर्वश्रेष्ठ
सचिव
के
पुरस्कार
से
नवाजा
गया।
वहीं,
डिस्ट्रिक्ट
3040
के
सह
मंडलाध्यक्ष
रोटेरियन
रजनीश
जायसवाल
को
उनकी
प्रभावशाली
नेतृत्व
क्षमता
के
लिए
सर्वश्रेष्ठ
सह
मंडलाध्यक्ष
घोषित
किया
गया।
उनके
नेतृत्व
में
क्लब
द्वारा
किए
गए
समाजसेवी
कार्यों
के
लिए
विशेष
सराहना
की
गई।
स्वास्थ्य
सेवाओं
और
महिला
सशक्तिकरण
के
क्षेत्र
में
उल्लेखनीय
कार्य
रोटरी
क्लब
ऑफ
इंदौर
मेघदूत
द्वारा
संचालित
रोटरी
नेत्र
परीक्षण
केंद्र
और
मेघदूत
फिजियोथेरेपी
केंद्र
में
वर्षभर
में
लगभग
15,000
मरीजों
का
उपचार
किया
गया
और
जरूरतमंदों
को
नि:शुल्क
दवाइयाँ
वितरित
की
गईं।
क्लब
की
‘निर्मला
योजना’
के
तहत
स्लम
क्षेत्रों
में
महिलाओं
को
सालभर
सैनिटरी
पैड
उपलब्ध
कराए
गए,
जबकि
‘शिशु
कल्याण
योजना’
के
अंतर्गत
हजारों
गर्भवती
महिलाओं
को
9
माह
की
नि:शुल्क
दवा
प्रदान
की
गई।
रोटेरियन
सर्वप्रिय
बंसल
और
घनश्याम
सिंह
को
भी
मिला
सम्मान
रोटेरियन
सर्वप्रिय
बंसल
को
रोटरी
इंटरनेशनल
फाउंडेशन
में
सर्वाधिक
दान
देने
के
लिए
विशेष
सम्मान
प्रदान
किया
गया।
उनके
सहयोग
से
इंदौर
कैंसर
अस्पताल
में
कैंसर
परीक्षण
कार्यक्रम,
चोइथराम
अस्पताल
को
मोबाइल
नेत्र
परीक्षण
वैन
जैसी
महत्वपूर्ण
पहलें
संभव
हुईं।
वहीं,
क्लब
की
जनसंपर्क
छवि
को
सशक्त
बनाने
में
योगदान
के
लिए
रोटेरियन
घनश्याम
सिंह
को
बेस्ट
पब्लिक
इमेज
अवॉर्ड
से
सम्मानित
किया
गया।
उन्होंने
बताया
कि
क्लब
के
सभी
मेडिकल
प्रकल्पों
में
वितरित
की
जाने
वाली
दवाएं
सह
मंडलाध्यक्ष
रोटेरियन
रजनीश
जायसवाल
द्वारा
उपलब्ध
कराई
जाती
हैं।