Bhopal News: खंभे में उतरे करंट से मासूम बच्ची की मौत, एक दिन भी नहीं जा सकी स्कूल, परिजनों ने किया हंगामा

पुराने
भोपाल
के
शाहजहांनाबाद
थाना
क्षेत्र
में
सोमवार
दोपहर
बिजली
के
खंभे
में
उतरे
करंट
से
पांच
साल
के
एक
मासूम
बच्ची
की
मौत
हो
गई
है।
बिजली
के
करंट
से
मासूम
बच्ची
की
मौत
के
बाद
परिजनों
और
स्थानीय
लोगों
ने
जमकर
हंगामा
किया।
सूचना
पर
स्थानीय
विधायक
आतिफ
अकील
भी
मौके
पर
पहुंचे
और
बच्ची
के
परिजनों
को
सांत्वना
दी।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

शाहजहांनाबाद
पुलिस
के
अनुसार,
साजिद
खान
उमर
शादी
हाल
वाली
गली,
शाहजहांनाबाद
में
रहता
है।
साजिद
की
पांच
साल
की
बच्ची
आयशा
सोमवार
देपहर
करीब
ढाई
बजे
घर
से
खेलने
के
लिए
बाहर
निकली
थी।
घर
के
बाहर
और
सड़क
के
किनारे
पानी
भरा
हुआ
था।
मासूम
ने
धोखे
से
सड़क
किनारे
लगे
बिजली
के
खंभे
को
छू
लिया,
जिसमें
उतरे
करंट
से
मासूम
को
तेज
झटका
मारा।
करीब
एक
मिनट
तक
बच्ची
खंभे
से
चपकी
रही,
दो
युवकों
ने
उसे
करंट
लगता
देखा
और
फिर
लकड़ी
से
उसे
खंभे
से
हटाया।
खंभे
से
अलग
होते
ही
बच्ची
जमीन
पर
गिर
पड़ी।
स्थानीय
लोगों
ने
बच्ची
को
बेसुध
देखकर
परिजनों
को
सूचना
दी।
इसके
बाद
हंगामा
मच
गया।
परिजन
बच्ची
को
लेकर
हमीदिया
अस्पताल
पहुंचे,
जहां
डॉक्टरों
ने
जांच
के
बाद
मृत
घोषित
कर
दिया।
मासूम
की
मौत
के
बाद
परिजनों
और
स्थानीय
लोगों
ने
जमकर
हंगामा
किया।
सूचना
मिलने
पर
भोपाल
उत्तर
से
कांग्रेस
विधायक
आतिफ
अकील
भी
मौके
पर
पहुंचे
और
परिजनों
को
समझाइश
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें:    सरप्राइज
देने
के
बहाने
घर
के
बाहर
बुलाया,
फिर
सहेली
पर
फेंका
एसिड,
चेहरा,
सीना
और
पैर
जले;
हालत
गंभीर


नर्सरी
में
प्रवेश
दिलाया,
लेकिन
स्कूल
नहीं
जा
पाई

परिजनों
ने
बताया
कि
आयशा
के
माता-पिता
ने
कुछ
दिन
पहले
ही
उसका
नर्सरी
में
एडमिशन
कराया
था।
एक
जुलाई
से
उसे
स्कूल
भेजने
की
तैयारी
थी।
घर
में
स्कूल
भेजने
के
लिए
ड्रेस
और
कापियां,
किताबें
भी
परिजन
ला
चुके
हैं।
शनिवार
को
ही
पिता
बेटी
के
लिए
नया
बैग
लाए
थे।
माता-पिता
खुशी-खुशी
बच्ची
को
एक
जुलाई
को
स्कूल
लेकर
जाने
की
तैयारी
में
थे,
लेकिन
इससे
पहले
उसकी
दर्दनाक
मौत
हो
गई। 
ये
भी
पढ़ें:  दोबारा
होगी
NEET
परीक्षा,
बिजली
गुल
मामले
पर
हाईकोर्ट
का
बड़ा
फैसला


बिजली
कंपनी
के
अधिकारियों
की
लापरवाही

परिजनों
और
स्थानीय
विधायक
आतिफ
अकील
ने
रिहायसी
कॉलोनी
में
बिजली
के
खुले
तारों,
ढीले
तारों
और
खंभे
में
उतरे
करंट
को
लेकर
बिजली
कंपनी
के
अधिकारियों
को
जिम्मेदार
बताया
है।
परिजनों
ने
बिजली
कंपनी
के
अधिकारियों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
मासूम
की
मौत
के
बाद
से
परिजन
बदहवाश
हैं।