Meerut: अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने पहुंची मेडा की टीम, करंट से मशीन चालक की मौत, बेटा बोला- उठ जाओ पापा 2 months ago by cntrks मेडा की कार्रवाई के दौरान लिसाड़ीगेट में एलिवेटर मशीन 11 केवी की विद्युत लाइन से टकरा गई। करंट लगने से छोटेलाल की मौत हो गई। तेज धमाका होने से भगदड़ भी मच गई। कर्मचारियों ने बारिश के मौसम में अभियान चलाने का विरोध किया है।