UP: हिरनों की कमी से जंगलों से आबादी में पहुंच रहे बाघ व तेंदुए, ‘…हिंसक व शाकाहारी जानवरों का संतुलन जरूरी’

UP: हिरनों की कमी से जंगलों से आबादी में पहुंच रहे बाघ व तेंदुए, ‘…हिंसक व शाकाहारी जानवरों का संतुलन जरूरी’
यूपी के पूर्व वन विभागाध्यक्ष आरएस भदौरिया का कहना है कि जंगलों के अंदर हिरन प्रजाति व सुअरों की संख्या कम होने से बाघ और तेंदुए बाहर निकल रहे हैं।