UP: ‘भीड़ जुटती रही और…’, खुफिया तंत्र फेल, पुलिस की चूक से बेकाबू हुआ था प्रयागराज का बवाल; सामने आया सच 2 months ago by cntrks प्रयागराज के भड़ेवरा बाजार में हुए बवाल की एक बड़ी वजह स्थानीय पुलिस की चूक मानी जा रही है। रविवार की सुबह से ही न सिर्फ करछना बल्कि आसपास के कई इलाकों से क्षेत्र में भीड़ जुटती रही, लेकिन थाना प्रभारी बेखबर बने रहे।