cVIGIL App: आचार संहिता उल्लंघन मे हथियार बनेगा सी विजिल, 100 मिनट में निस्तारण-कार्रवाई, ऐसे करेगा काम March 26, 2024 by cntrks चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के लिए तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है। सी विजिल एप में कोई भी शिकायत कर्ता आचार संहिता उल्लंघन का फोटो या दो मिनट का वीडियो भेज सकता है।