Kanpur: बेटे की मौत से तनाव में चल रही महिला ने जान दी, अक्सर बेटे को याद कर रोती थी संगीता March 26, 2024 by cntrks कानपुर में तीन साल पहले हुई बेटे की मौत से तनाव में चल रही संगीता देवी (42) ने मंगलवार सुबह साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना कल्याणपुर के सत्यम विहार की है।