पूर्व
मुख्यमंत्री
और
कांग्रेस
के
वरिष्ठ
नेता
दिग्विजय
सिंह
के
सोशल
मीडिया
पोस्ट
ने
मध्यप्रदेश
की
सियासत
गरमा
गई
है।
उन्होंने
कांवड़
यात्रा
और
नमाज
के
अलग-अलग
दो
फोटो
पर
सवाल
उठाते
हुए
लिखा
कि
एक
देश
में
दो
कानून?”।
इस
टिप्पणी
को
लेकर
भाजपा
ने
तीखी
प्रतिक्रिया
दी
है
और
कांग्रेस
पर
तुष्टिकरण
का
आरोप
लगाया
है।
दिग्विजय
सिंह
ने
अपने
फेसबुक
अकाउंट
पर
दो
तस्वीरें
साझा
कीं।
एक
में
कांवड़
यात्रा
के
दौरान
सड़कों
पर
श्रद्धालु
नजर
आ
रहे
हैं,
वहीं
दूसरी
तस्वीर
में
नमाज
पढ़ते
हुए
लोग
दिखाए
गए
हैं।
इस
पोस्ट
के
साथ
उन्होंने
लिखा,
“एक
देश,
दो
कानून?”।
इस
सवाल
को
लेकर
विवाद
शुरू
हो
गया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
भाजपा
का
पलटवार,
सारंग
ने
की
माफी
की
मांग
भाजपा
नेता
और
मंत्री
विश्वास
सारंग
ने
इस
पोस्ट
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
कहा
कि
दिग्विजय
सिंह
का
सनातन
विरोध
किसी
से
छुपा
नहीं
है।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
दिग्विजय
सिंह
कांवड़
यात्रा
जैसे
धार्मिक
आयोजनों
को
विवादास्पद
बनाना
चाहते
हैं।
विश्वास
सारंग
ने
कहा
कि
“जो
व्यक्ति
भगवा
आतंकवाद
जैसे
शब्द
गढ़
चुका
है,
सेना
के
ऑपरेशनों
पर
सवाल
उठा
चुका
है
और
जाकिर
नायक
की
तारीफ
करता
है,
उससे
और
क्या
उम्मीद
की
जा
सकती
है?”
उन्होंने
दिग्विजय
को
“मौलाना
दिग्विजय
सिंह”
कहकर
संबोधित
किया
और
माफी
की
मांग
की।
विज्ञापन