Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मादा तेंदुए का शव मिला, जांच में जुटा वन विभाग

बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
के
मानपुर
बफर
क्षेत्र
अंतर्गत
देवरी
गांव
में
एक
मादा
तेंदुए
का
शव
है।
तेंदुए
का
शव
एक
कुएं
में
पड़ा
था,
जिसे
बुधवार
को
वन
विभाग
की
टीम
ने
बाहर
निकाला।
मृत
तेंदुए
की
उम्र
लगभग
चार
साल
बताई
जा
रही
है।
सहायक
संचालक
बीएस
उप्पल
ने
बताया
कि
अभी
तेंदुए
की
मौत
के
कारण
स्पष्ट
नहीं
हो
पाए
हैं। 


विज्ञापन

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें: बिना
सीमेंट
के
बना
दुनिया
का
सबसे
ताकतवर
कांक्रीट,
IIT
की
चौंकाने
वाली
खोज


विज्ञापन


विज्ञापन

हालांकि,
तेंदुए
के
शरीर
पर
किसी
प्रकार
की
बाहरी
चोट
के
निशान
नहीं
पाए
गए
हैं।
वन
विभाग
ने
उसकी
मौत
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
विशेषज्ञ
डॉक्टरों
की
टीम
को
बुलाया
गया
है,
जो
तेंदुए
का
पोस्टमॉर्टम
करेगी।
रिपोर्ट
के
आधार
पर
ही
मौत
के
सही
कारणों
का
पता
चल
पाएगा।
फिलहाल,
आशंका
जताई
जा
रही
है
कि
तेंदुआ
कुएं
में
गिरने
से
मरा
हो
सकता
है,
लेकिन
इसकी
पुष्टि
जांच
के
बाद
ही
हो
सकेगी।

ये
भी
पढ़ें: मध्य
प्रदेश
में
अब
नहीं
सूखेंगे
पौधे,
साॅपटवेयर
बताएगा
सही
जगह,मिट्टी
की
गुणवत्ता
और
पानी
की
उपलब्धता

स्थानीय
ग्रामीणों
के
अनुसार,
देवरी
गांव
के
आसपास
जंगली
जानवरों
की
आवाजाही
सामान्य
बात
है।
लेकिन,
खुले
कुएं
जैसे
खतरे,
इस
क्षेत्र
में
रहने
वाले
वन्यजीवों
के
लिए
जानलेवा
साबित
हो
रहे
हैं।
इस
घटना
के
बाद
ग्रामीणों
और
पर्यावरण
प्रेमियों
ने
खुले
कुओं
को
ढंकने
या
सुरक्षित
करने
की
मांग
की
है।
वन
विभाग
के
अधिकारियों
ने
बताया
कि
पोस्टमॉर्टम
के
बाद
तेंदुए
का
अंतिम
संस्कार
विभागीय
नियमों
के
तहत
किया
जाएगा।
इसके
लिए
पूरी
प्रक्रिया
कैमरे
की
निगरानी
में
और
पंचनामा
बनाकर
पूरी
की
जाएगी
ताकि
पारदर्शिता
बनी
रहे।