UP: ‘मुझे कमरे में बंद करके पीटा… कई दिन भूखा भी रखा’, पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान

UP: ‘मुझे कमरे में बंद करके पीटा… कई दिन भूखा भी रखा’, पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहालने वाला मामला सामने आया है। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो साल बाद ही बागपत जिले के रठौड़ा गांव की मनीषा (24) से तलाक मांग लिया।