Dhar News: बारिश के बाद मकान की दीवार गिरी, दो महीने की मासूम की दबकर मौत; पिता घायल

मध्यप्रदेश
के
धार
जिले
में
गुरुवार
तड़के
एक
निर्माणाधीन
मकान
की
दीवार
गिरने
से
दो
महीने
की
बच्ची
की
मौत
हो
गई,
जबकि
उसके
पिता
घायल
हो
गए।
यह
हादसा
भारी
बारिश
के
बाद
हुआ।
इसकी
जानकारी
पुलिस
ने
दी।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
के
मुताबिक,
यह
घटना
जिला
मुख्यालय
से
लगभग
50
किलोमीटर
दूर
स्थित
पीथमपुर
नगर
में
हुई,
जहां
एक
निर्माणाधीन
मकान
में
काम
चल
रहा
था।
स्थानीय
थाना
प्रभारी
ओमप्रकाश
आहिर
ने
बताया
कि
इमारत
की
तीसरी
मंजिल
पर
बनी
एक
दीवार
भारी
बारिश
के
कारण
कमजोर
हो
गई
और
तड़के
करीब
2
बजे
ढह
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन


पढ़ें: एक
नंबर
से
चल
रही
थी
दो
इनोवा,
पुलिस
ने
पकड़ा
फाइनेंस
धोखाधड़ी
का
बड़ा
खेल;
जानें
मामला

हादसे
के
वक्त
दो
महीने
की
बच्ची
अपने
माता-पिता
के
साथ
वहीं
सो
रही
थी।
घटना
के
बाद
बच्ची
और
उसके
पिता
को
तुरंत
एक
निजी
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
बच्ची
साक्षी
को
मृत
घोषित
कर
दिया
गया,
जबकि
उसके
पिता
दशरथ
का
इलाज
जारी
है।
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।