मध्यप्रदेश
ने
एक
बार
फिर
स्वच्छता
के
क्षेत्र
में
देश
भर
में
अपनी
विशेष
पहचान
बनाई
है।
गुरुवार
को
नई
दिल्ली
में
आयोजित
स्वच्छता
सर्वेक्षण
2024
के
राष्ट्रीय
समारोह
में
सीहोर
जिले
की
दो
नगर
परिषदों
बुधनी
और
शाहगंज
को
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
के
लिए
राष्ट्रपति
द्रौपदी
मुर्मू
द्वारा
सम्मानित
किया
गया।
ने
एक
बार
फिर
स्वच्छता
के
क्षेत्र
में
देश
भर
में
अपनी
विशेष
पहचान
बनाई
है।
गुरुवार
को
नई
दिल्ली
में
आयोजित
स्वच्छता
सर्वेक्षण
2024
के
राष्ट्रीय
समारोह
में
सीहोर
जिले
की
दो
नगर
परिषदों
बुधनी
और
शाहगंज
को
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
के
लिए
राष्ट्रपति
द्रौपदी
मुर्मू
द्वारा
सम्मानित
किया
गया।
बुधनी
को
बड़े
निकायों
में
मिला
राष्ट्रीय
सम्मान
15
हजार
से
अधिक
जनसंख्या
वाले
नगरीय
निकायों
की
श्रेणी
में
बुधनी
नगर
परिषद
को
देश
में
श्रेष्ठ
प्रदर्शन
के
लिए
राष्ट्रपति
द्वारा
पुरस्कार
प्रदान
किया
गया।
बुधनी
में
कबाड़
से
जुगाड़
कर
बनाया
गया
वेस्ट
वंडर
पार्क
इस
उपलब्धि
का
मुख्य
केंद्र
रहा,
जिसने
स्वच्छता
को
एक
रचनात्मक
रूप
में
प्रस्तुत
किया।
बता
दें
कि
नगर
परिषद
द्वारा
रोजाना
चलाए
जा
रहे
सफाई
कार्य,
डोर-टू-डोर
कचरा
संग्रहण,
सोर्स
सेग्रीगेशन,
गीले
कचरे
से
खाद
निर्माण
और
सूखे
कचरे
की
एमआरएफ
सेंटर
में
सॉर्टिंग
जैसी
व्यवस्थाएं
इस
सफलता
की
कुंजी
रहीं।
नगर
परिषद
के
पास
कुल
40
कर्मचारियों
की
टीम
है,
जो
दो
शिफ्ट
में
नगर
को
स्वच्छ
बनाए
रखने
में
जुटी
रहती
है।
नगर
सीएमओ
संतोष
रघुवंशी
ने
बताया
कि
स्वच्छता
टीम
के
साथ-साथ
वार्ड
पार्षद,
अध्यक्ष
और
नागरिकों
की
सहभागिता
से
ही
यह
सफलता
मिली
है।
वहीं
स्वच्छता
एंबेसडर
अर्जुन
मालवीय
ने
वार्डों
का
समय-समय
पर
निरीक्षण
कर
लोगों
को
जागरूक
करने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
दें
कि
नगर
परिषद
द्वारा
रोजाना
चलाए
जा
रहे
सफाई
कार्य,
डोर-टू-डोर
कचरा
संग्रहण,
सोर्स
सेग्रीगेशन,
गीले
कचरे
से
खाद
निर्माण
और
सूखे
कचरे
की
एमआरएफ
सेंटर
में
सॉर्टिंग
जैसी
व्यवस्थाएं
इस
सफलता
की
कुंजी
रहीं।
नगर
परिषद
के
पास
कुल
40
कर्मचारियों
की
टीम
है,
जो
दो
शिफ्ट
में
नगर
को
स्वच्छ
बनाए
रखने
में
जुटी
रहती
है।
नगर
सीएमओ
संतोष
रघुवंशी
ने
बताया
कि
स्वच्छता
टीम
के
साथ-साथ
वार्ड
पार्षद,
अध्यक्ष
और
नागरिकों
की
सहभागिता
से
ही
यह
सफलता
मिली
है।
वहीं
स्वच्छता
एंबेसडर
अर्जुन
मालवीय
ने
वार्डों
का
समय-समय
पर
निरीक्षण
कर
लोगों
को
जागरूक
करने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
पढ़ें: इंदौर
में
मना
स्वच्छता
का
जश्न,
हुई
आतिशबाजी,
फिर
की
परिसर
की
सफाई
पिछले
साल
भी
मिली
थी
राष्ट्रीय
रैंकिंग
बुधनी
को
पिछले
वर्ष
स्वच्छता
सर्वेक्षण
2023
में
वेस्ट
जोन
में
प्रथम
स्थान
प्राप्त
हुआ
था,
जिसके
लिए
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
तत्कालीन
कलेक्टर
प्रवीण
मिश्रा
और
उनकी
टीम
को
सम्मानित
किया
था।
इस
बार
एक
कदम
और
आगे
बढ़ते
हुए
बुधनी
ने
राष्ट्रीय
स्तर
पर
अपनी
पहचान
मजबूत
की
है।
शाहगंज
को
छोटे
नगर
निकायों
में
देश
में
पहला
स्थान
15
हजार
से
कम
जनसंख्या
वाले
निकायों
में
नगर
परिषद
शाहगंज
को
देशभर
में
पहला
स्थान
प्राप्त
हुआ
है।
शाहगंज
को
भी
राष्ट्रपति
द्वारा
प्रेजिडेंट
अवॉर्ड
से
नवाजा
गया।
नगर
सीएमओ
रामानुज
मिश्रा
ने
बताया
कि
शाहगंज
पहले
भी
तीन
बार
स्वच्छता
सर्वेक्षण
में
राष्ट्रीय
स्तर
पर
अपनी
उपस्थिति
दर्ज
करा
चुका
है।
2020
में
शाहगंज
को
देशभर
में
21वीं
रैंक
मिली
थी,
और
यह
प्रदेश
की
एकमात्र
ऐसी
नगर
पंचायत
थी
जो
टॉप-25
में
स्थान
पा
सकी
थी।
शाहगंज
की
पहचान
प्रदेश
में
सबसे
पहले
फीकल
स्लज
ट्रीटमेंट
प्लांट
(एफएसटीपी)
के
संचालन
से
बनी
थी।
नगर
परिषद
में
कंपोस्टिंग
यूनिट,
एमआरएफ
सेंटर,
आरआरआर
सेंटर,
सीएनडी
सेंटर
और
एफएसटीपी
सेंटर
जैसी
स्थायी
सुविधाएं
स्थापित
हैं,
जिससे
कचरा
प्रबंधन
में
अनुकरणीय
कार्य
हो
रहा
है।