दुष्कर्म पीड़िता गंभीर: गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, शादीशुदा प्रेमी ने भाई के साथ रेप कर खाई में फेंका था


कटनी
जिले
की
गर्भवती
दुष्कर्म
पीड़िता
को
गंभीर
हालत
में
जबलपुर
रेफर
कर
दिया
गया
है।
गर्भ
में
पल
रहे
उससे
बच्चे
की
मौत
हो
गई
है।
वहीं,
कटनी
पुलिस
ने
घटना
को
अंजाम
देने
वाले
पीड़िता
के
प्रेमी
और
उसके
भाई
को
 गिरफ्तार
कर
लिया
है।

दरअसल,
कटनी
जिले
की
रहने
वाली
गर्भवती
युवती
के
साथ
सोमवार
सुबह
दमोह
जिले
के
जबेरा
थाना
क्षेत्र
के
गैंगरेप
हुआ।
युवती
के
प्रेमी
ने
अपने
भाई
के
साथ
मिलकर
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया
फिर
खाई
में
धकेल
कर
फरार
हो
गए।
सूचना
के
बाद
गंभीर
हालत
में
पीड़िता
को
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
लाया
गया।
इस
दौरान
गर्भ
में
पल
रहे
उसके
बच्चे
की
मौत
हो
गई
है।
इससे
उसकी
हालत
और
बिगड़
गई।
इसके
बाद
डॉक्टरों
ने
पीड़िता
को
जबलुपर
रेफर
कर
दिया। 

ये
भी
पढ़ें: भोपाल
ने
एक
साल
में
3
पायदान
की
लगाई
छलांग,बना
देश
में
दूसरे
नंबर
का
साफ
शहर

पुलिस
के
अनुसार,
दमोह
के
सिंग्रामपुर
की
तेलनघाटी
में
एक
युवती
घायल
अवस्था
में
मिली
थी।
जिला
अस्पताल
लाने
पर
वह
सात
महीने
की
गर्भवती
निकली,
उसके
साथ
मारपीट
और
दुष्कर्म
कर
उसे
पहाड़ी
से
नीचे
फेंक
दिया
गया
था।
प्राथमिकी
जांच
के
बाद
सिंग्रामपुर
पुलिस
ने
मामला
कटनी
जिले
के
माधवनगर
थाना
को
सौंप
दिया
है।

ये
भी
पढ़ें: वायरल
गर्ल
मोनालिसा
पिछोर
पहुंची,
देखने
के
लिए
उमड़ी
भीड़,
फिल्म
को
लेकर
विधायक
लोधी
से
की
चर्चा

पुलिस
ने
मामले
की
जांच
के
बाद
आरोपी
प्रेमी
पवन
वर्मन
निवासी
खेर
मोहल्ला
और
उसके
ममेरे
भाई
निगम
रैकवार
को
गिरफ्तार
कर
लिया
था।
माधवनगर
थाना
टीआई
अभिषेक
चौबे
के
अनुसार
आरोपी
पवन
वर्मन
ने
पूछताछ
में
बताया
कि
उसकी
प्रेमिका
गर्भवती
हो
गई
थी,
जिसके
बाद
से
वह
शादी
के
लिए
लगातार
दबाव
बना
रही
थी।
लेकिन,
वह
पहले
से
ही
शादीशुदा
था,
इसलिए
वह
उससे
पीछा
छुड़ाना
चाहता
था।
इसके
लिए
उसने
सिंग्रामपुर
में
अपने
मामा
के
लड़के
के
साथ
मिलकर
गर्भवती
प्रेमिका
को
मारने
की
साजिश
रची
थी।
दोनों
ने
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया
और
फिर
खाई
में
धकेल
दिया
और
मौके
से
फरार
हो
गए।