
स्वच्छता
सर्वेक्षण
2024-25
के
परिणामों
ने
सीहोर
नगर
पालिका
को
गौरवान्वित
किया
है।
नगर
पालिका
ने
1
लाख
से
3
लाख
की
आबादी
वाले
शहरों
की
श्रेणी
में
राष्ट्रीय
स्तर
पर
6वां
स्थान
प्राप्त
किया
है।
साथ
ही
अपने
स्वच्छता
अभियानों,
नागरिक
सहभागिता
और
प्रबंधन
के
उच्च
मानकों
के
लिए
प्रशंसा
प्राप्त
की
है।
इसके
परिणामस्वरूप
सीहोर
ने
पूरे
मध्यप्रदेश
में
प्रथम
स्थान
हासिल
किया
है,
जो
जिले
के
लिए
गर्व
का
विषय
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
सीहोर
नगर
पालिका
के
अधिकारियों
और
कर्मचारियों
ने
इस
सफलता
के
लिए
अथक
मेहनत
की
है।
यह
उपलब्धि
उनके
सामूहिक
प्रयासों
का
परिणाम
है।
नगर
पालिका
के
अध्यक्ष
प्रिंस
राठौर
ने
इस
उपलब्धि
पर
सभी
नागरिकों
को
बधाई
दी
और
आगे
भी
स्वच्छता
के
प्रति
जागरूक
रहने
की
अपील
की।
उन्होंने
कहा
कि
यह
सफलता
सीहोर
नगर
पालिका
की
स्वच्छता
के
प्रति
दृढ़
संकल्प
और
नागरिकों
की
भागीदारी
का
उत्कृष्ट
उदाहरण
है।
आने
वाले
समय
में
सीहोर
नगर
पालिका
और
भी
ऊंचाइयों
को
छूने
का
प्रयास
करेगी।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: बारिश
से
बिगड़े
हालात,
नदी-नाले
उफान
पर,
निचले
इलाकों
में
भरा
पानी;
कई
गांवों
का
संपर्क
टूटा
नगर
पालिका
परिषद
सभागार
में
साझा
किया
गया
गर्व
का
क्षण
नगर
पालिका
अध्यक्ष
प्रिंस
विकास
राठौर
ने
गुरुवार
को
नगर
पालिका
परिषद
सभागार
में
यह
गर्व
का
क्षण
साझा
किया।
उन्होंने
बताया
कि
स्वच्छता
सर्वेक्षण
2024-25
में
सीहोर
नगर
पालिका
ने
1
लाख
से
3
लाख
की
आबादी
वाले
शहरों
की
श्रेणी
में
राष्ट्रीय
स्तर
पर
6वां
स्थान
प्राप्त
किया
है।
वहीं,
पूरे
मध्यप्रदेश
में
सीहोर
नगर
पालिका
को
प्रथम
स्थान
मिला
है,
जो
जिले
ही
नहीं,
बल्कि
पूरे
प्रदेश
के
लिए
गर्व
का
विषय
है।
राठौर
ने
कहा
कि
यह
सम्मान
नगरवासियों,
सफाई
मित्रों,
नगर
पालिका
अधिकारियों-कर्मचारियों
व
जनप्रतिनिधियों
के
सतत
प्रयासों
और
सहयोग
का
परिणाम
है।
उन्होंने
सभी
नागरिकों
को
स्वच्छता
बनाए
रखने
में
निरंतर
सहयोग
देने
के
लिए
धन्यवाद
दिया
और
शुभकामनाएं
प्रेषित
कीं।
ये
भी
पढ़ें: स्वच्छता
सर्वेक्षण
में
जबलपुर
देश
में
पांचवें
नंबर
पर,
वाटर
सरप्लस
शहरों
में
भी
शामिल
इस
वर्ष
GFC
थ्री
स्टार
रेटिंग,
ODF++
और
Water
Plus
सर्टिफिकेट
भी
मिला
नपा
अध्यक्ष
राठौर
ने
बताया
कि
नगर
पालिका
सीहोर
को
इस
वर्ष
GFC
थ्री
स्टार
रेटिंग,
ODF++
(Open
Defecation
Free
Plus
Plus)
और
Water
Plus
सर्टिफिकेट
भी
प्राप्त
हुआ
है।
यह
दर्शाता
है
कि
सीहोर
न
केवल
स्वच्छ
है,
बल्कि
जल
प्रबंधन
और
खुले
में
शौच
मुक्त
व्यवस्था
में
भी
अग्रणी
है।
उन्होंने
कहा
कि
आने
वाले
समय
में
भी
स्वच्छता
को
जनआंदोलन
बनाकर
सीहोर
को
देश
के
शीर्ष
शहरों
में
स्थान
दिलाने
का
प्रयास
जारी
रहेगा।
नगर
पालिका
सीहोर
द्वारा
अब
और
अधिक
सख्ती
से
डोर-टू-डोर
कचरा
संग्रहण,
कचरे
का
पृथक्करण,
कम्पोस्टिंग,
प्लास्टिक
मुक्त
अभियान
और
स्वच्छता
जागरूकता
कार्यक्रम
चलाए
जाएंगे।
इस
अवसर
पर
मुख्य
नगर
पालिका
अधिकारी
सुधीर
कुमार,
स्वास्थ्य
विभाग
के
अधिकारी,
सफाई
मित्र
एवं
नगर
पालिका
के
वरिष्ठ
अधिकारी
उपस्थित
रहे।