Hathras News: नगला कली के दोहरे हत्याकांड में महिला का प्रेमी करन भी गिरफ्तार, दो पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

Hathras News: नगला कली के दोहरे हत्याकांड में महिला का प्रेमी करन भी गिरफ्तार, दो पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
सहपऊ कोतवाली पुलिस ने नगला कली में गत 3 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड में मारी गई महिला गौरी के प्रेमी करन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के दौरान करन पर एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा था।