अनूपपुर
जिले
के
करनपठार
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
करौंदी
में
जमीन
विवाद
को
लेकर
हुई
हत्या
के
मामले
में
पुलिस
ने
24
घंटे
के
भीतर
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
गिरफ्तार
आरोपियों
में
35
वर्षीय
संतोष
सिंह
पिता
बुद्धा
सिंह
और
उसका
नाबालिग
पुत्र
शामिल
है।
पुलिस
ने
दोनों
को
बुधवार
को
न्यायालय
में
पेश
किया।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
13
जुलाई
की
रात
बुजुर्ग
बाबूलाल
और
उसके
परिजन
भोजन
कर
घर
में
सो
रहे
थे।
इस
दौरान
संतोष
बैगा
और
उसका
पुत्र
पीड़िता
के
घर
पहुंचे
और
गाली-गलौज
करते
हुए
खेत
में
जाने
पर
जान
से
मारने
की
धमकी
दी।
परिजनों
ने
समझाकर
उन्हें
वापस
भेज
दिया,
लेकिन
कुछ
देर
बाद
दोनों
फिर
लौटे
और
पीड़िता
के
पति
बाबूलाल
बैगा
पर
हमला
कर
दिया।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: शिक्षक
पर
धार्मिक
भावनाएं
आहत
करने
का
आरोप,
ग्रामीणों
में
आक्रोश;
पुलिस
ने
शुरू
की
जांच
आरोप
है
कि
संतोष
बैगा
ने
डंडे
से
बाबूलाल
के
कंधे
पर
वार
किया
और
अपने
नाबालिग
पुत्र
को
टंगिया
लाने
के
लिए
कहा।
नाबालिग
ने
टंगिया
से
बाबूलाल
के
सिर
पर
वार
कर
दिया,
जिससे
वह
गंभीर
रूप
से
घायल
होकर
जमीन
पर
गिर
पड़ा।
घायल
बाबूलाल
को
108
एम्बुलेंस
की
मदद
से
पहले
करपा
अस्पताल,
फिर
राजेन्द्रग्राम
और
अंत
में
जिला
अस्पताल
अनूपपुर
ले
जाया
गया,
जहां
इलाज
के
दौरान
सुबह
उसकी
मौत
हो
गई।
मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
पुलिस
ने
तत्परता
से
जांच
करते
हुए
दोनों
आरोपियों
को
हिरासत
में
लिया।
पूछताछ
में
दोनों
ने
अपना
अपराध
स्वीकार
कर
लिया।
पुलिस
ने
उन्हें
न्यायिक
रिमांड
पर
न्यायालय
में
प्रस्तुत
किया।
ये
भी
पढ़ें: सुपर
स्वच्छता
लीग
में
उज्जैन
को
भी
मिला
पुरस्कार,
नगरवासियों
में
खुशी