
मंदसौर
जिले
के
भानपुरा
क्षेत्र
में
भारी
बारिश
के
चलते
जनजीवन
पूरी
तरह
से
प्रभावित
हो
गया
है।
कई
गांवों
में
पानी
भर
गया
है,
ग्राम
ढाबा
और
ओसरना
की
स्थिति
सबसे
अधिक
गंभीर
है।
प्रशासन
द्वारा
यहां
रेस्क्यू
ऑपरेशन
चलाकर
लोगों
को
सुरक्षित
बाहर
निकाला
गया।
बारिश
के
कारण
कई
गांवों
का
मुख्य
मार्गों
से
संपर्क
टूट
गया
है।
घरों
में
पानी
घुसने
से
काफी
नुकसान
पहुंचा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
एसडीएम
राजेश
चौहान
और
अन्य
प्रशासनिक
अधिकारी
मौके
पर
पहुंचकर
हालात
का
जायजा
ले
रहे
हैं।
भानपुरा
और
गरोठ
क्षेत्र
के
शासकीय
एवं
अशासकीय
विद्यालयों
में
एक
दिन
का
अवकाश
घोषित
कर
दिया
गया
है।
इसके
साथ
ही
एसडीआरएफ
की
टीम
को
भी
अलर्ट
पर
रखा
गया
है।
बीते
24
घंटे
में
क्षेत्र
में
आठ
इंच
बारिश
दर्ज
की
गई
है।
एसडीएम
राजेश
चौहान
ने
बताया
कि
ग्राम
ढाबा
और
ओसरना
में
कई
घरों
में
पानी
भर
गया
है।
एसडीआरएफ
की
टीम
द्वारा
लोगों
को
सुरक्षित
निकाला
जा
रहा
है
और
प्रशासनिक
टीमें
राहत
व
बचाव
कार्यों
में
लगी
हुई
हैं।
विज्ञापन
भानपुरा
में
अब
तक
28
इंच
बारिश
मंदसौर
जिले
में
बीते
24
घंटे
में
कुल
11
इंच
बारिश
दर्ज
की
गई
है,
जिसमें
से
अकेले
भानपुरा
में
चार
घंटे
के
भीतर
आठ
इंच
बारिश
हुई।
अब
तक
भानपुरा
में
कुल
28
इंच
बारिश
दर्ज
की
जा
चुकी
है।
क्षेत्र
में
रात
तीन
बजे
से
लगातार
बारिश
का
दौर
जारी
है।
ये
भी
पढ़ें: बारिश
के
बीच
भाजपा
के
नए
प्रदेश
का
स्वागत,
बोले-
हर
कार्यकर्ता
अपने
आपको
प्रदेश
अध्यक्ष
समझे
नदी-नाले
उफान
पर,
संपर्क
मार्ग
टूटे
भानपुरा
में
बारिश
के
कारण
नदी-नाले
उफान
पर
हैं।
गोविंदा
और
भीमपुरा
का
संपर्क
कट
गया
है।
भानपुरा-नीमथुर
एक्सप्रेसवे
पर
पानी
भर
गया
है।
झालावाड़-भानपुरा
रोड
स्थित
कुणाल
सागर
के
पास
पुलिया
के
ऊपर
से
दो
फीट
पानी
बह
रहा
है,
जिससे
ओसरना
गांव
में
हालात
बिगड़
गए
हैं।
यहां
आवागमन
पूरी
तरह
बंद
कर
दिया
गया
है।
बड़ा
महादेव
में
प्रवेश
प्रतिबंधित
बारिश
के
चलते
बड़ा
महादेव
झरने
का
रौद्र
रूप
सामने
आया
है।
कई
लोग
जान
जोखिम
में
डालकर
फोटो
और
रील
बनाने
के
लिए
वहां
पहुंच
गए।
वीडियो
वायरल
होने
के
बाद
प्रशासन
ने
यहां
अलर्ट
जारी
कर
दिया
है।
एसडीएम
राहुल
चौहान
ने
बताया
कि
बड़ा
महादेव
झरने
के
क्षेत्र
में
पूरी
तरह
से
प्रवेश
प्रतिबंधित
कर
दिया
गया
है।
सुरक्षा
व्यवस्था
बढ़ा
दी
गई
है
और
एसडीआरएफ
की
टीम
को
सतर्क
रखा
गया
है।
ये
भी
पढ़ें: जमीन
विवाद
में
बुजुर्ग
की
हत्या,
पुलिस
ने
पिता
और
नाबालिग
बेटे
को
किया
गिरफ्तार
कलेक्टर
की
अपील:
सतर्क
रहें
जिला
कलेक्टर
अदिति
गर्ग
ने
जिलेवासियों
से
अपील
की
है
कि
मंदसौर,
विशेषकर
भानपुरा
और
गरोठ
क्षेत्र
में
भारी
वर्षा
हो
रही
है।
नदी-नालों
का
जलस्तर
तेजी
से
बढ़
रहा
है।
नागरिकों
से
अनुरोध
है
कि
अत्यधिक
वर्षा
के
समय
घरों
से
बाहर
न
निकलें।
किसी
भी
पुल-पुलिया
या
रपट,
जिस
पर
पानी
बह
रहा
हो,
उसे
पार
न
करें।
वर्षा
काल
में
बिजली
गिरने
की
संभावना
रहती
है,
अतः
किसी
पेड़
के
नीचे
खड़े
न
हों।
जर्जर
मकानों
को
भी
छोड़
दें।
बाढ़
जैसी
स्थिति
निर्मित
होने
पर
मंदसौर
जिला
बाढ़
नियंत्रण
कक्ष
07422235113
पर
तुरंत
संपर्क
करे।