मुरादाबाद में ड्रोन की दहशत: गांवों में युवाओं की टोलियां कर रही पहरेदारी, पुलिस अफसर भी गश्त पर उतरे 7 months ago by cntrks मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब ड्रोन की दहशत शहर से सटे गांवों तक पहुंच गई है। पाकबड़ा और अगवानपुर में बृहस्पतिवार की रात ड्रोन देखा गया।