Mandla News: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 10 घायल, ड्राइवर स्टीयरिंग में फंसा, JCB की मदद से निकाला बाहर

मंडला
जिले
के
महाराजपुर
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
शुक्रवार
सुबह
एक
सड़क
हादसा
हो
गया।
भोपाल
से
यात्रियों
को
लेकर

रही
एक
बस
अनियंत्रित
होकर
जारगी-खुर्सीपार
मार्ग
पर
खाई
में
जा
गिरी।
हादसे
में
करीब
10
यात्री
घायल
हो
गए,
जबकि
बस
चालक
बुरी
तरह
स्टीयरिंग
में
फंस
गया।
जिसे
जेसीबी
मशीन
की
मदद
से
बाहर
निकाला
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें: हरदा
की
घटना
और
लाठीचार्ज
के
विरोध
में
करणी
सैनिकों
का
प्रदर्शन,
ASP
को
हटाने
की
मांग,
दी
चेतावनी


विज्ञापन


विज्ञापन

जानकारी
के
अनुसार,
यह
निजी
बस
भोपाल
से
मंडला
जा
रही
थी।
जैसे
ही
बस
खुर्सीपार
गांव
के
पास
पहुंची
उसका
संतुलन
बिगड़
गया
और
बस
सीधे
खाई
में
जा
गिरी।
खाई
की
गहराई
अधिक
होने
से
बस
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई।
हादसे
के
बाद
बस
में
सवार
यात्रियों
में
चीख-पुकार
मच
गई।
राहगीरों
और
ग्रामीणों
की
मदद
से
घायलों
को
बाहर
निकाला
गया।

ये
भी
पढ़ें: पापी
पिता: 14
साल
की
बेटी
से
बनाता
रहा
संबंध,
गर्भवती
हुई
तो
पुलिस
से
कहा-गुजरात
में
हुआ
दुष्कर्म;
ऐसे
खुला
सच

ड्राइवर
की
स्थिति
सबसे
गंभीर
थी,
वह
स्टीयरिंग
में
बुरी
तरह
फंसा
हुआ
था।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
और
प्रशासन
ने
जेसीबी
मशीन
बुलाकर
बस
का
अगला
हिस्सा
काटा
और
ड्राइवर
को
सुरक्षित
बाहर
निकाला।
सभी
घायलों
को
नजदीकी
अस्पताल
ले
जाया
गया।
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
कुछ
यात्रियों
को
छुट्टी
दे
दी
गई
है,
जबकि
दो
गंभीर
रूप
से
घायल
यात्रियों
का
इलाज
अस्पताल
में
चल
रहा
है।
पुलिस
के
अनुसार,
हादसे
के
पीछे
तेज
रफ्तार
या
तकनीकी
खराबी,
दोनों
संभावनाएं
हो
सकती
हैं।
हादसे
की
जांच
की
जा
रही
है।