Damoh News: दमोह में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटी, एक की मौत, दर्जनभर घायल


छतरपुर
जिले
के
हीरापुर
वनोपज
नाका
के
पास
शुक्रवार
शाम
एक
बड़ा
सड़क
हादसा
हो
गया।
छतरपुर
से
दमोह
की
ओर

रही
यात्री
बस
साठिया
घाटी
के
पास
अनियंत्रित
होकर
पलट
गई।
हादसे
में
दमोह
जिले
के
बटियागढ़
निवासी
युवक
दामोदर
सिंह
लोधी
(30)
की
मौत
हो
गई,
जबकि
एक
दर्जन
से
अधिक
यात्री
घायल
हो
गए।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
घायलों
को
इलाज
के
लिए
पास
के
स्वास्थ्य
केंद्र
भिजवाया
गया।
गंभीर
रूप
से
घायल
तीन
यात्रियों
को
देर
रात
दमोह
जिला
अस्पताल
रेफर
किया
गया,
जहां
डॉक्टर
दिव्यांशु
अवस्थी
ने
उनका
उपचार
शुरू
किया।


विज्ञापन

Trending
Videos

बताया
गया
कि
दुर्घटना
सिंग
कंपनी
की
यात्री
बस
(क्रमांक
MP
21
P
0786)
के
साठिया
घाटी
के
पास
पलटने
से
हुई।
हादसे
में
शिक्षक
कॉलोनी
दमोह
निवासी
रमापति
शैलेश
असाटी
(45)
का
एक
हाथ
कट
गया,
जबकि
अन्य
यात्री
भी
गंभीर
रूप
से
घायल
हुए।
घायलों
को
108
एंबुलेंस
की
मदद
से
शाहगढ़
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
ले
जाया
गया।
वहां
से
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
कुछ
को
सागर
जिला
अस्पताल
रेफर
किया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन


ये
भी
पढ़ें: परिवार
के
पांच
सदस्यों
ने
एक
साथ
खाया
जहर,
हालत
चिंताजनक;
मेडिकल
कॉलेज
में
चल
रहा
इलाज

बक्सवाहा
निवासी
रमेश
सेन
(58)
ने
बताया
कि
वह
अपनी
पत्नी
रामवती
(48)
के
साथ
बड़ा
मलहरा
से
लौट
रहे
थे,
तभी
अचानक
बस
अनियंत्रित
होकर
पलट
गई।
हादसे
में
दोनों
घायल
हो
गए।
वहीं,
जसोदा
बाई
(40)
पत्नी
ब्रजराज
साहू
भी
घायल
हुईं
और
उनका
उपचार
दमोह
जिला
अस्पताल
में
चल
रहा
है।
घायल
यात्रियों
ने
बताया
कि
बस
काफी
तेज
रफ्तार
में
थी
और
क्रॉसिंग
के
दौरान
हादसा
हो
गया।
घटना
के
बाद
चालक
मौके
से
फरार
हो
गया,
जिसकी
तलाश
की
जा
रही
है।
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।