खुरई
विधानसभा
क्षेत्र
में
पर्यावरण
संरक्षण
को
समर्पित
‘एक
पेड़
मां
के
नाम’
अभियान
के
तहत
एक
भव्य
पौधारोपण
कार्यक्रम
का
आयोजन
किया
गया,
जिसमें
एक
ही
दिन
में
61,700
से
अधिक
पौधे
रोपे
गए।
इस
वृहद
अभियान
में
नगर
निकायों
और
ग्राम
पंचायतों
की
सक्रिय
भागीदारी
रही,
और
खुरई
मॉडल
स्कूल
ग्राउंड
में
मुख्य
कार्यक्रम
का
आयोजन
किया
गया।
विज्ञापन
Trending
Videos
कार्यक्रम
के
मुख्य
अतिथि
समर्थ
दादा
गुरु
महाराज
थे,
जबकि
अध्यक्षता
पूर्व
गृहमंत्री
व
खुरई
विधायक
भूपेंद्र
सिंह
ने
की।
इस
अवसर
पर
अकेले
खुरई
में
10,000
से
अधिक
पौधे
रोपे
गए।
कार्यक्रम
में
विभिन्न
ग्राम
पंचायतों
और
नगरीय
निकायों
में
भी
समारोहपूर्वक
पौधारोपण
किया
गया।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: तेज
रफ्तार
यात्री
बस
पलटने
से
एक
की
मौत,
कई
घायल;
छतरपुर
से
जबलपुर
जा
रही
थी
गाड़ी
अपने
संबोधन
में
समर्थ
दादा
गुरु
महाराज
ने
कहा,
“खुरई
में
आज
सहस्रकोटि
यज्ञ
की
तरह
यह
अभियान
जीवंत
हुआ
है।
श्रावण
मास
शिव-शक्ति
की
आराधना
का
समय
है
और
इस
पवित्र
अवसर
पर
51,000
से
अधिक
देव
वृक्षों
की
स्थापना
एक
ऐतिहासिक
कदम
है।
वृक्ष
ही
ऐसे
जीव
हैं
जो
माटी,
वायु
और
जल
तीनों
का
संरक्षण
कर
सकते
हैं।”
भूपेंद्र
सिंह
ने
घोषणा
की
कि
यह
अभियान
अब
हर
साल
चलेगा
और
खुरई
में
प्रतिवर्ष
50,000
पौधे
लगाए
जाएंगे।
उन्होंने
कहा,
“खुरई
पहले
ही
स्वच्छता,
स्वास्थ्य
और
विकास
के
मामलों
में
अग्रणी
है,
अब
हम
इसे
पर्यावरण
संरक्षण
का
भी
मॉडल
बनाएंगे।”
इस
आयोजन
ने
खुरई
को
हरित
भविष्य
की
दिशा
में
एक
नई
पहचान
दी
है
और
स्थानीय
लोगों
में
पर्यावरण
के
प्रति
जागरूकता
और
जिम्मेदारी
का
भाव
भी
पैदा
किया
है।