दमोह
जिले
के
तेंदूखेड़ा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
दमोह-तेंदूखेड़ा
मार्ग
पर
शनिवार
सुबह
एक
दर्दनाक
हादसा
हो
गया।
तेज
रफ्तार
बोलेरो
वाहन
सड़क
पर
बैठे
बंदरों
को
बचाने
की
कोशिश
में
अनियंत्रित
होकर
पेड़
से
जा
टकराई।
टक्कर
इतनी
जबरदस्त
थी
कि
वाहन
के
परखच्चे
उड़
गए
और
चालक
अंदर
ही
फंस
गया।
हादसा
पांजी
गांव
से
करीब
एक
किलोमीटर
दूर
हुआ।
बोलेरो
(क्रमांक
MP20
ZS
1537)
में
सवार
माइनखेड़ा
गांव
निवासी
राजू
सिंह
लोधी
(38)
और
उनके
भांजे
जितेंद्र
सिंह
लोधी
तेंदूखेड़ा
से
अपने
गांव
लौट
रहे
थे।
इसी
दौरान
अचानक
सड़क
पर
बंदरों
का
झुंड
आ
गया।
उन्हें
बचाने
के
प्रयास
में
बोलेरो
का
संतुलन
बिगड़
गया
और
वह
पेड़
से
भिड़
गई।
हादसे
के
बाद
स्थानीय
लोगों
ने
तत्काल
पांजी
गांव
में
सूचना
दी।
पुलिस
और
ग्रामीणों
की
मदद
से
एक
व्यक्ति
को
गाड़ी
से
बाहर
निकाल
लिया
गया,
लेकिन
चालक
जितेंद्र
पेड़
और
वाहन
के
बीच
बुरी
तरह
फंस
गया।
दो
ट्रैक्टरों
की
मदद
से
करीब
एक
घंटे
की
मशक्कत
के
बाद
उसे
बाहर
निकाला
गया
और
108
एम्बुलेंस
से
तेंदूखेड़ा
अस्पताल
भेजा
गया।
वहां
से
उसे
गंभीर
हालत
में
जबलपुर
रेफर
कर
दिया
गया।
ये
भी
पढ़ें: हरदा
की
घटना
और
लाठीचार्ज
के
विरोध
में
करणी
सैनिकों
का
प्रदर्शन,
ASP
को
हटाने
की
मांग,
दी
चेतावनी
हादसे
के
चलते
दमोह-तेंदूखेड़ा
मार्ग
पर
दोनों
ओर
वाहनों
की
लंबी
कतार
लग
गई
और
करीब
एक
घंटे
तक
जाम
की
स्थिति
बनी
रही।
मौके
पर
थाना
प्रभारी
नीतेश
जैन
पहुंचे
और
यातायात
को
सुचारू
कराया।
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है।