MP: सावधान! कड़ाके की ठंड व शीतलहर से लोगों की बढ़ रही मुश्किलें, टीकमगढ़ में कोल्ड अटैक से बुजुर्ग की मौत

टीकमगढ़
शहर
में
जारी
कड़ाके
की
ठंड
और
शीतलहर
के
बीच
बीती
देर
शाम
एक
दर्दनाक
घटना
सामने
आई।
कोल्ड
अटैक
की
आशंका
के
चलते
एक
बुजुर्ग
सड़क
किनारे
गिर
पड़े,
जिन्हें
तत्काल
अस्पताल
ले
जाया
गया,
लेकिन
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।
मृतक
की
पहचान
79
वर्षीय
लखीमल
सिंधी
के
रूप
में
हुई
है,
जो
शहर
की
सिंधी
धर्मशाला
क्षेत्र
के
निवासी
बताए
गए
हैं।

प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार
लखीमल
सिंधी
बुधवार
की
शाम
घर
से
राजेंद्र
पार्क
घूमने
के
लिए
निकले
थे।
इसी
दौरान
कोतवाली
के
पास
अचानक
उनकी
तबीयत
बिगड़
गई
और
वे
सड़क
किनारे
गिर
पड़े।
राहगीरों
ने
बुजुर्ग
को
गिरा
देख
तुरंत
परिजनों
और
पुलिस
को
सूचना
दी।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
की
मदद
से
उन्हें
जिला
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
चिकित्सकों
ने
जांच
के
बाद
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन


ये
भी
पढ़ें- Indore
News:
शहर
में
बिछी
3000
किमी
नर्मदा
लाइन
का
सर्वे
होगा,
6600
बोरिंग
की
जियो
टैगिंग
करेंगे

प्रारंभिक
तौर
पर
मौत
का
कारण
कोल्ड
अटैक
माना
जा
रहा
है।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
परिजनों
में
शोक
की
लहर
दौड़
गई।
अस्पताल
परिसर
में
भी
बड़ी
संख्या
में
परिचित
और
स्थानीय
लोग
एकत्र
हो
गए।
पुलिस
ने
आवश्यक
कार्रवाई
करते
हुए
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिया
है
और
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।


रात
का
न्यूनतम
तापमान
4
डिग्री
सेल्सियस
तक
पहुंच
गया


उल्लेखनीय
है
कि
टीकमगढ़
जिले
में
पिछले
चार
दिनों
से
लगातार
शीतलहर
का
प्रकोप
बना
हुआ
है।
दिन
का
अधिकतम
तापमान
करीब
18
डिग्री
सेल्सियस
और
रात
का
न्यूनतम
तापमान
4
डिग्री
सेल्सियस
तक
पहुंच
गया
है।
कड़ाके
की
ठंड
के
कारण
बुजुर्गों
और
बीमार
व्यक्तियों
के
स्वास्थ्य
पर
विशेष
प्रभाव
पड़
रहा
है।
चिकित्सकों
का
कहना
है
कि
इस
मौसम
में
हृदय
संबंधी
रोगियों
और
वृद्धजनों
को
विशेष
सावधानी
बरतने
की
आवश्यकता
है।

टीकमगढ़
जिला
अस्पताल
की
सिविल
सर्जन
अमित
शुक्ला
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
अत्यधिक
ठंड
में
अनावश्यक
रूप
से
घर
से
बाहर

निकलें,
गर्म
कपड़े
पहनें
और
किसी
भी
प्रकार
की
अस्वस्थता
महसूस
होने
पर
तुरंत
चिकित्सकीय
सलाह
लें।