मेरठ में हत्या और किडनैपिंग: गांव में हुई थी पंचायत, ये हुआ था फैसला, पढ़ें सुनीता हत्याकांड के पीछे की कहानी

Murder and Kidnapping in Meerut: There was already a relationship between the young man and the girl

सुनीता
की
फाइल
फोटो
और
हत्यारोपी
पारस
सोम।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

कपसाड़
में
सुनीता
की
हत्या
के
बाद
पुलिस
आरोपियों
की
तलाश
में
जुटी
है।
कई
टीमें
लगाई
गई
हैं।
वहीं
पुलिस
की
प्रारंभिक
जांच
में
सामने
आया
कि
रूबी
और
आरोपी
युवक
पारस
सोम
परिचित
हैं।
दोनों
परिवारों
में
पहले
से
विवाद
और
विरोध
चला

रहा
था।
बताया
गया
कि
इससे
पहले
दोनों
पक्षों
के
बीच
पंचायत
भी
हुई
थी,
जिसमें
सामाजिक
दृष्टि
से
दोनों
को
समझाने
का
प्रयास
किया
गया
था।
कहा
था
कि
दोनों
पक्ष
एक
दूसरे
से
दूर
रहेंगे
और
कोई
बाधा
नहीं
डालेंगे।

Trending
Videos


 


विज्ञापन


विज्ञापन