सुनीता
की
फाइल
फोटो
और
हत्यारोपी
पारस
सोम।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
कपसाड़
में
सुनीता
की
हत्या
के
बाद
पुलिस
आरोपियों
की
तलाश
में
जुटी
है।
कई
टीमें
लगाई
गई
हैं।
वहीं
पुलिस
की
प्रारंभिक
जांच
में
सामने
आया
कि
रूबी
और
आरोपी
युवक
पारस
सोम
परिचित
हैं।
दोनों
परिवारों
में
पहले
से
विवाद
और
विरोध
चला
आ
रहा
था।
बताया
गया
कि
इससे
पहले
दोनों
पक्षों
के
बीच
पंचायत
भी
हुई
थी,
जिसमें
सामाजिक
दृष्टि
से
दोनों
को
समझाने
का
प्रयास
किया
गया
था।
कहा
था
कि
दोनों
पक्ष
एक
दूसरे
से
दूर
रहेंगे
और
कोई
बाधा
नहीं
डालेंगे।