Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला में सर्वे का नौवां दिन, फोटोग्राफी सहित अन्य काम बारीकी से चल रहा

Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला में सर्वे का नौवां दिन, फोटोग्राफी सहित अन्य काम बारीकी से चल रहा

भोजशाला
सर्वे
के
नौवें
दिन
रंगपंचमी
के
त्योहार
के
बावजूद
आर्कियोलॉजिकल
सर्वे
ऑफ
इंडिया
की
टीम
शनिवार
सुबह
आठ
बजे
धार
स्थित
भोजशाला
वर्सेज
कमाल
मोला
मस्जिद
पहुंच
गई।
दोनों
पक्षकार
भी
टीम
के
साथ
मौजूद
रहे।

Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला में सर्वे का नौवां दिन, फोटोग्राफी सहित अन्य काम बारीकी से चल रहा

एएसआई
टीम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

धार
की
भोजशाला
में
चल
रहे
और
आर्कियोलॉजिकल
सर्वे
ऑफ
इंडिया
के
सर्वे
का
आज
नौवां
दिन
भी
पूरा
हुआ।
22
मार्च
से
शुरू
हुए
इस
सर्वे
में
9वें
दिन
एएसआई
की
टीम
सुबह
आठ
बजे
भोजशाला
पहुंची।
उनके
साथ
हिंदू
पक्ष
के
गोपाल
शर्मा,
आशीष
गोयल
और
मुस्लिम
पक्ष
के
अब्दुल
समद
खान
भी
पहुंचे।
लगभग
साढ़े
नौ
घंटे
सर्वे
करने
के
बाद
टीम
शाम
पांच
बजकर
26
मिनट
पर
भोजशाला
से
वापस
लौटी।

आपको
बता
दें
कि
आज
ASI
की
टीम
के
साथ
नौ
और
सदस्य
भी
शामिल
हुए।
वहीं,
भोजशाला
से
वापस
लौटे
हिंदू
पक्षकार
गोपाल
शर्मा
ने
मीडिया
से
चर्चा
में
कहा
कि
जिन
स्थानों
पर
भोजशाला
के
पीछे
की
ओर
काम
चल
रहा
है।
वहीं
पर
आज
सर्वे
का
काम
आगे
बढ़ा
है।
सर्वे
में
ASI
के
अभी
तक
जो
16
सदस्यीय
टीम
थी,
उनमें
आज
दक्षिण
भारत
के
नौ
सदस्य
नए
आए
हैं।

भोजशाला
की
छत
पर
गर्भगृह
के
दाएं
और
बाएं
ओर
सब
तरफ
सर्वे
का
काम
किया
है।
आज
से
सर्वे
को
और
अधिक
गति
मिली
है।
साथ
ही
खुदाई
का
क्षेत्रफल
भी
बढ़ा
है।
सबसे
पहले
जो
गड्ढा
किया
था,
उसे
पूर्व
दिशा
की
ओर
आगे
बढ़ाया
गया
है।
वहीं,
भोजशाला
के
अंदर
सीमांकन
का
काम
चल
रहा
है।
साथ
ही
स्तंभों
की
रिफ्लेक्टरों
के
माध्यम
से
उच्च
स्तरीय
फोटोग्राफी
सहित
अन्य
काम
अंदर
बारीकी
से
चल
रहा
है।

हर
चीज
की
बारीकी
से
जांच
हो
रही
है।
यज्ञशाला
के
आसपास
भी
कार्य
चल
रहा
है।
आज
शाम
को
धार
कलेक्टर
प्रियंका
मिश्रा
भी
भोजशाला
पहुंची
थी।
उन्होंने
भी
भोजशाला
का
निरीक्षण
किया
और
ASI
के
चीफ
से
चर्चा
की।


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन