MP LS Chunav: अमरवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने कमलेश शाह को गद्दार बताया, बोले- उन्हें कभी माफ नहीं करना

MP LS Chunav: अमरवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने कमलेश शाह को गद्दार बताया, बोले- उन्हें कभी माफ नहीं करना

न्यूूज
डेस्क,
अमर
उजाला,
छिंदवाड़ा

Published
by:


अरविंद
कुमार

Updated
Sat,
30
Mar
2024
09:32
PM
IST

आमसभा
के
दौरान
नकुलनाथ
ने
आदिवासियों
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
आदिवासी
भोले-भाले
होते
हैं
और
वे
गद्दार
नहीं
होते।
लेकिन
आपके
द्वारा
चुने
गए
एक
विधायक
ने
गद्दारी
करते
हुए
कांग्रेस
का
साथ
छोड़कर
भाजपा
का
दामन
थाम
लिया।

MP LS Chunav: अमरवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने कमलेश शाह को गद्दार बताया, बोले- उन्हें कभी माफ नहीं करना

अमरवाड़ा
में
सांसद
नकुलनाथ
की
आमसभा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सांसद
नकुलनाथ
ने
पहली
बार
कमलेश
शाह
पर
निशाना
साधा
है।
एक
दिन
पहले
ही
कमलेश
ने
कांग्रेस
छोड़कर
बीजेपी
का
दामन
थामा
था।
आज
उन्हीं
के
विधानसभा
क्षेत्र
अमरवाड़ा
के
ग्राम
छिंदी
में
आयोजित
आमसभा
में
नकुलनाथ
ने
कमलेश
शाह
को
गद्दार
कह
दिया।

दरअसल,
आमसभा
के
दौरान
नकुलनाथ
ने
आदिवासियों
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
आदिवासी
भोले-भाले
होते
हैं
और
वे
गद्दार
नहीं
होते।
लेकिन
आपके
द्वारा
चुने
गए
एक
विधायक
ने
गद्दारी
करते
हुए
कांग्रेस
का
साथ
छोड़कर
भाजपा
का
दामन
थाम
लिया।
आप
उन्हें
कभी
माफ
नहीं
करना।
नकुलनाथ
ने
पहली
बार
किसी
आमसभा
में
कमलेश
शाह
पर
निशाना
साधा।
उन्होंने
कमलेश
शाह
को
सीधे
तौर
पर
गद्दार
करार
दे
दिया। 

आपको
बता
दें
कि
पिछले
विधानसभा
चुनाव
में
कमलेश
शाह
ने
यहां
अच्छी
मार्जिन
से
चुनाव
जीता
था।
उन्होंने
बीजेपी
प्रत्याशी
को
लगभग
25,000
वोटों
से
हराया
था।
एक
दिन
पहले
ही
उन्होंने
लोकसभा
चुनाव
से
पहले
कांग्रेस
को
झटका
देते
हुए
बीजेपी
का
दामन
थाम
लिया।
ऐसे
में
नकुलनाथ
आज
उन
पर
आक्रामक
दिखे।


छिंदी
में
आयोजित
की
गई
थी
जनसभा

दरअसल,
आज
सांसद
नकुलनाथ
की
आमसभा
अमरवाड़ा
विधानसभा
के
छिंदी
में
आयोजित
की
गई
थी।
इस
आमसभा
के
दौरान
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
मैंने
इस
क्षेत्र
में
3-3
आमसभा
ले
चुका
हूं,
जिसमें
सिर्फ
एक
सभा
में
ही
कमलेश
शाह
मेरे
साथ
थे।
अच्छा
हुआ
यह
उनकी
आमसभा
थी।
उन्होंने
जनता
से
कहा
कि
आप
कमलेश
शाह
को
कभी
माफ
नहीं
करना।


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन