
UP
Lok
Sabha
Election
2024
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
उत्तर
प्रदेश
में
चुनावी
गहमागहमी
के
बीच
बची
लोकसभा
की
12
सीटों
के
लिए
उम्मीदवारों
के
चयन
को
लेकर
भी
भाजपा
हाईकमान
ने
माथापच्ची
शुरू
कर
दी
है।
हालांकि
इन
सीटों
पर
उम्मीदवारों
की
सूची
रामनवमी
के
बाद
ही
जारी
होने
की
बात
कही
जा
रही
है।
उधर,
इन
सीटों
से
चुनाव
लड़ने
की
दावेदारी
करने
वाले
टिकटार्थियों
में
भी
जमकर
रस्साकसी
चल
रही
है।
ऐसे
में
उम्मीदवार
तय
करने
में
भाजपा
नेतृत्व
को
अच्छा-खासी
मशक्करत
से
जूझना
पड़
रहा
है।
बता
दें
कि
भाजपा
अपने
कोटे
की
75
सीटों
में
अब
तक
63
सीटों
पर
उम्मीदवार
घोषित
कर
चुकी
है।
शेष
12
सीटों
पर
उम्मीदवार
तय
करने
हैं।
इनमें
मैनपुरी,
रायबरेली,
गाजीपुर,
बलिया,
भदोही,
मछलीशहर,
प्रयागराज,
फुलपुर,
कौशांबी,
देवरिया,
फिरोजाबाद
और
कैसरगंज
सीटें
शामिल
हैं।
इन
सीटों
पर
उम्मीदवार
तय
करने
को
लेकर
भाजपा
के
सबसे
बड़ी
उलझन
जीताऊ
चेहरा
तय
करने
को
लेकर
है।
वहीं,
भाजपा
पिछली
बार
जिन
तीन
सीटों
रायबरेली,
गाजीपुर
मैनपुरी
में
चुनाव
हार
चुकी
है,
उन
सीटों
पर
इस
बार
हर
हाल
में
चुनाव
जीतना
चाहती
है।
इसलिए
भी
उम्मीदवार
तय
करने
में
जल्दबादी
नहीं
करना
चाहती
है।
विज्ञापन
विज्ञापन