बरेली में बसपा की चुनावी सभा: भाजपा पर बरसे आकाश आनंद, कहा- बेइज्जती का टैग है बुलडोजर की सरकार

बरेली में बसपा की चुनावी सभा:                                    भाजपा पर बरसे आकाश आनंद, कहा- बेइज्जती का टैग है बुलडोजर की सरकार
BSP leader Akash Anand targets BJP in election rally in Bareilly

बसपा
के
राष्ट्रीय
समन्वयक
आकाश
आनंद


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

बहुजन
समाज
पार्टी
(बसपा)
के
राष्ट्रीय
समन्वयक
आकाश
आनंद
ने
कहा
कि
सुरक्षा,
शिक्षा,
रोजगार
मुहैया
कराने
में
भारतीय
जनता
पार्टी
नाकाम
है।
उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
आरक्षण
दिलाने
का
दावा
कर
रही
है,
जबकि
बहन
जी
ने
पहले
से
ही
आरक्षण
दिला
दिया
है।
सपा
सिर्फ
सबको
टोपी
पहना
रही
है।
इन
सभी
की
सरकारों
ने
दलितों
के
हाथ
में
कटोरा
देने
का
काम
किया
है।
अगर
बहनजी

होतीं
तो
दलित
सबसे
पहले
मिटा
दिए
गए
होते। 

उन्होंने
कहा
कि
बहुजन
समाज
को
समझना
होगा
उनका
हितैषी
अगर
कोई
है
तो
वह
मायावती
ही
हैं।
समाजवादी
पार्टी
पर
निशाना
साधते
हुए
बोले
कि
जो
इनके
लिए
वोट
डालता
है
उसके
लिए
यह
लड़
नहीं
सकते।
इनको
वोट
डालना
मतलब
अपने
समाज
के
खिलाफ
वोट
डालना।
आकाश
आनंद
ने
सोमवार
को
बरेली
के
विशप
मंडल
इंटर
कॉलेज
मैदान
में
जनसभा
को
संबोधित
किया। 

उन्होंने
कहा
कि
अब
समय

गया
है
यह
बताने
का
कि
हाथी

झुकेगा,

रुकेगा,
हमेशा
आगे
बढ़ता
रहेगा।
सभी
कार्यकर्ताओं
से
अपील
की
कि
जब
वे
समाज
में
जाएं
तो
बहनजी
के
मार्गदर्शन
का
अनुसरण
करें।
उनके
कार्यकाल
के
कार्यों
को
समाज
के
सामने
रखकर
जागरूक
करें।


विज्ञापन


विज्ञापन