
वायरल
वीडियो
का
दृश्य।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वाराणसी
के
त्रिशक्ति
सेवा
फाउंडेशन
व
हिंदू
संगठन
महानगर
की
ओर
से
नववर्ष
की
पूर्व
संध्या
पर
सोमवार
को
शोभायात्रा
निकाली
गई
थी।
इसका
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
उन्मादी
नारे
लगाए
जा
रहे
हैं।
शहर
मुफ्ती
अब्दुल
बातिन
नोमानी
ने
इसी
वीडियो
पर
सवाल
उठाते
हुए
कहा
है
कि
जिला
प्रशासन
को
देखना
चाहिए
कि
बाबा
विश्वनाथ
के
गेट
नंबर
चार
यह
क्या
चल
रहा
है।
हर
साल
की
तरह
विक्रम
संवत
2081
हिंदू
नव
वर्ष
की
पूर्व
संध्या
पर
भव्य
शोभायात्रा
निकाली
गई।
शोभायात्रा
मैदागिन
स्थित
गुरु
गोरक्षनाथ
मठ
से
शुरू
होकर
मैदागिन,
बुलानाला,
नीचीबाग,
चौक,
गौदोलिया
होते
हुए
चितरंजन
पार्क
पर
जाकर
समाप्त
हुई।
अब
इसी
यात्रा
का
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है।
उसमें
कुछ
उन्मादी
नारे
लग
रहे
हैं।
शहर
मुफ्ती
अब्दुल
बातिन
नोमानी
ने
इस
वीडियो
को
साझा
करते
हुए
सवाल
उठाए
हैं
कि
शहर
में
यह
क्या
चल
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
यह
इस
तरह
के
उन्मादी
नारे
बाबा
विश्वनाथ
मंदिर
के
गेट
नंबर
चार
पर
लगे
हैं।
वहीं
यात्रा
में
हिंदू
नेता
अंबरीश
सिंह
भोला
ने
कहा
कि
वह
पूरी
यात्रा
में
शामिल
रहे,
उन्होंने
कोई
ऐसा
नारा
नहीं
सुना।
शोभायात्रा
में
भगवान
राम,
लक्ष्मण
व
सीता
की
झांकी
शामिल
रही।
जगह
जगह
शोभायात्रा
का
विभिन्न
व्यापार
मंडल
से
जुड़े
लोगों
ने
स्वागत
किया।
शोभायात्रा
को
मुख्य
अतिथि
अन्नपूर्णा
मठ
के
महंत
पीठाधीश्वर
शंकर
पुरी
महाराज
ने
रवाना
किया।
विशिष्ट
अतिथि
के
रूप
में
पातालपुरी
मठ
के
महंत
बालक
दास
महाराज,
गोरक्षनाथ
मठ
के
महंत
योगी
रामनाथ
महाराज
मौजूद
रहे।
इस
दौरान
आशुतोष
सिंह,
मनीष
मिश्रा,
सुनील
कुशवाहा,
अजय
सिंह,
सनी
गुप्ता,
रूद्र
पांडे,
ओमप्रकाश
जायसवाल
समेत
अन्य
मौजूद
रहे।