
सैफई
मेडिकल
कॉलेज
में
डॉक्टर
और
तीमारदारों
में
मारपीट
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सैफई
मेडिकल
कॉलेज
के
इमरजेंसी
ट्रामा
सेंटर
के
वार्ड
नंबर
एक
में
डॉक्टरों
एवं
तीमारदारों
के
बीच
सोमवार
देर
रात
मारपीट
हो
गई।
इसमें
तीमारदार
और
डॉक्टर
दोनों
पक्ष
के
लोग
घायल
हुए
हैं।
मारपीट
में
ट्रामा
सेंटर
के
मुख्य
गेट
का
कांच
भी
टूट
गया।
मारपीट
के
बीच
परिसर
में
अफरा-तफरी
मच
गई।
सूचना
पर
पहुंची
पुलिस
ने
दोनों
पक्षों
को
शांत
कराया।
घायल
चार
तीमारदारों
को
जिला
अस्पताल
पहुंचाया
गया
है।
पुलिस
मामले
की
जांच
पड़ताल
कर
रही
है।
वहीं
सूचना
पर
सैफई
मेडिकल
कॉलेज
के
प्रशासनिक
अधिकारी
भी
पहुंच
गए।
अधीक्षक
डॉ.
एसपी
सिंह
ने
बताया
कि
मामला
संज्ञान
में
आया
है।
दोनों
पक्ष
एक
दूसरे
पर
मारपीट
का
अरोप
लगा
रहे
हैं।
पुलिस
के
साथ
ही
मेडिकल
कॉलेज
प्रशासन
की
ओर
से
भी
जांच
कराई
जा
रही
है।
जांच
में
जो
तथ्य
सामने
आएंगे
उसके
अनुसार
कार्रवाई
की
जाएगी।