दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आग: 55 मिनट तक रुकी रहीं ट्रेनें, नाली के पानी और लाठी-डंडों से पाया काबू, जांच शुरू

दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आग:                                    55 मिनट तक रुकी रहीं ट्रेनें, नाली के पानी और लाठी-डंडों से पाया काबू, जांच शुरू
Fire on Delhi-Howrah track, Trains stopped for 55 minutes, controlled with drain water and sticks, investigati

दिल्ली-हावड़ा
ट्रैक
पर
आग


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

कानपुर
के
दादानगर
में
रेलवे
पटरी
के
किनारे
खड़ीं
बड़ी-बड़ी
झाड़ियों
में
सोमवार
दोपहर
भीषण
आग
लग
गई।
चारों
पटरियां
लपटों
से
घिर
गईं,
तो
दिल्ली-हावड़ा
रूट
ठप
हो
गया।
करीब
55
मिनट
तक
ट्रेनों
की
आवाजाही
बाधित
रही।
आधा
दर्जन
से
अधिक
यात्री
गाड़ियों
के
अलावा
मालगाड़ियों
को
सेंट्रल
स्टेशन
के
आउटर
और
जूही
यार्ड
के
पास
रोक
दिया
गया।

कुछ
देर
के
लिए
आग
हल्की
हुई,
तो
एक
ट्रेन
वहां
से
गुजारी
गई।
इसी
बीच
हवा
चलने
से
आग
फिर
से
भड़क
उठी।
ट्रेन
लपटों
के
नजदीक
से
गुजरी
तो
यात्रियों
में
हड़कंप
मच
गया।
फायरब्रिगेड,
आरपीएफ,
आर्डनेंस
फैक्ट्री
समेत
कई
इकाइयों
के
कर्मचारियों
ने
करीब
एक
घंटे
बाद
आग
पर
काबू
पाया।
आरपीएफ
और
रेलवे
ने
आग
लगने
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन