UP: चुनावी ‘धनतेरस’ में नेताओं वाली गाड़ियों ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, जनवरी से मार्च के बीच इतनी कार बिकीं

UP:                                    चुनावी ‘धनतेरस’ में नेताओं वाली गाड़ियों ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, जनवरी से मार्च के बीच इतनी कार बिकीं
UP Lok Sabha Election 2024 Vehicles carrying politicians broke sales records during the election season

फाइल
फोटो


फोटो
:
Mercedes
benz

विस्तार

चुनाव
का
सीजन
वाहन
कंपनियों
के
लिए
‘धनतेरस’
से
कम
नहीं
है।
इस
चुनावी
सहालग
में
गाड़ियों
की
बिक्री
ने
रिकाॅर्ड
तोड़
दिए
हैं।
कुछ
खास
सेगमेंट
की
गाड़ियां
धुआंधार
बिक
रही
हैं।
या
यूं
कहें
कि
नेताओं
की
पसंदीदा
एसयूवी
गाड़ियां
इन
तीन
महीनों
में
सबसे
ज्यादा
बिकी
हैं।

प्रदेश
में
जनवरी
से
मार्च
के
बीच
एसयूवी
सेगमेंट
की
तीन
बड़ी
कंपनियों
ने
कुल
42,406
वाहन
बेच
दिए।
इसमें
नेताओं
के
पसंदीदा
वाहनों
की
हिस्सेदारी
40
फीसदी
से
ज्यादा
है।
यानी
इन
तीन
महीनों
में
करीब
17
हजार
गाड़ियां
राजनीति
में
दखल
रखने
वाली
शख्सियतों
ने
खरीदी
हैं। 

पिछले
साल
जनवरी-मार्च
की
तुलना
में
ये
वृद्धि
30
फीसदी
से
भी
ज्यादा
है।
सियासी
दुनिया
में
एसयूवी
वाहनों
का
अलग
ही
रुतबा
है।
पार्षद,
ग्राम
प्रधान
से
लेकर
सांसद
और
मंत्री
तक
के
लिए
आधिकारिक
और
गैर
आधिकारिक
दोनों
ही
वाहनों
में
एसयूवी
की
धाक
है।

2024
लोकसभा
चुनाव
का
वर्ष
है।
इसी
का
नतीजा
है
कि
पिछले
दो
वर्षों
की
तुलना
में
इस
वर्ष
जनवरी
से
मार्च
के
बीच
सेवन
सीटर
एसयूवी
वाहन
जमकर
बिके।
दिलचस्प
बात
है
कि
चुनावी
सीजन
में
ट्रैक्टरों
और

रिक्शा
की
भी
बिक्री
में
उछाल
आया
है।
दो
साल
में

रिक्शा
की
बिक्री
दोगुना
से
ज्यादा
हो
गई।
वहीं
ट्रैक्टर
की
बिक्री
में
भी
50
फीसदी
का
इजाफा
दर्ज
किया
 
गया
है।

 


विज्ञापन