UP: बृजभूषण ने ठुकराया भाजपा का ये प्रस्ताव, इस सीट पर फंसा पेच… अब पार्टी को कोर्ट के फैसले का इंतजार

UP:                                    बृजभूषण ने ठुकराया भाजपा का ये प्रस्ताव, इस सीट पर फंसा पेच… अब पार्टी को कोर्ट के फैसले का इंतजार
UP Lok Sabha Election 2024 BJP final list will be released after Ram Navami

UP
Lok
Sabha
Election
2024


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
को
लेकर
माहौल
गरमाने
के
साथ
ही
लोगों
की
निगाहें
पर
अब
शेष
12
सीटों
के
भाजपा
उम्मीदवारों
पर
टिकी
हैं।
हालांकि
सूत्रों
का
कहना
है
कि
इन
सीटों
के
लिए
उम्मीदवारों
की
सूची
कैसरगंज
के
सांसद
बृजभूषण
शरण
सिंह
की
वजह
से
उलझी
हुई
है। 

माना
जा
रहा
है
कि
भाजपा
के
शेष
सभी
उम्मीदवारों
की
सूची
अब
रामनवमी
के
बाद
ही
जारी
होगी।
भाजपा
नेतृत्व
शेष
बची
सभी
12
सीटों
पर
उम्मीदवारों
की
सूची
एक
साथ
जारी
करना
चाहता
है।
पर,
कैसरगंज
सीट
को
 लेकर
पेच
फंसा
हुआ
है। 

इस
सीट
से
सांसद
बृजभूषण
हर
हाल
में
चुनाव
लड़ने
पर
अड़े
हैं।
पर,
महिला
पहलवानों
से
हुए
विवाद
को
देखते
हुए
पार्टी
नेतृत्व
उनके
स्थान
पर
उनके
परिवार
के
किसी
सदस्य
या
उनके
सुझाव
पर
किसी
दूसरे
को
चुनाव
लड़ाने
को
तैयार
है।
भाजपा
नेतृत्व
का
मानना
है
कि
बृजभूषण
को
टिकट
दिया
गया
तो
विपक्ष
को
बैठे-बिठाए
एक
मुद्दा
मिल
जाएगा।

सूत्रों
के
अनुसार
बृजभूषण
के
हठ
को
देखते
हुए
भाजपा
नेतृत्व
अब
एमपी-एमएलए
कोर्ट
दिल्ली
के
फैसले
की
प्रतीक्षा
कर
रहा
है।
बृजभूषण
के
एक
मामले
में
अंतिम
सुनवाई
होने
वाली
है।
संभव
है
कि
इसी
दिन
फैसला
भी

जाए।
इसलिए
नेतृत्व
ने
तय
किया
है
कि
कोर्ट
का
फैसला
आने
के
बाद
ही
सभी
12
सीटों
के
उम्मीदवारों
की
सूची
जारी
की
जाएगी।

 


विज्ञापन


विज्ञापन