Tikamgarh News: गाय से टकराई बाइक, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

Tikamgarh News: गाय से टकराई बाइक, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

न्यूूज
डेस्क,
अमर
उजाला,
टीकमगढ़

Published
by:


उदित
दीक्षित

Updated
Sun,
31
Mar
2024
10:35
AM
IST

जिला
अस्पताल
की
सूचना
पर
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
करके
मामले
को
विवेचना
में
लिया
है।
पोस्टमार्टम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंप
दिया
गया।
 

Tikamgarh News: गाय से टकराई बाइक, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

सड़क
हादसा।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
के
टीकमगढ़
जिले
के
लखेरी
गांव
की
रहने
वाली
नन्नी
बाई
(80)
अपने
बेटे
के
साथ
बाइक
से
अपने
गांव
लखेरी
जा
रही
थी।
इस
दौरान
छतरपुर
रोड
पर
दुर्गा
नगर
गांव
के
पास
उसकी
बाइक
रोड
पर
बैठी
गाय
से
टकरा
गई।
हादसे
में
वह
घायल
हो
गई,
उसे
तुरंत
इलाज
के
लिए
सरकारी
अस्पताल
बलदेवगड
नगर
ले
गए,
जहां
प्राथमिकी
इलाज
के
बाद
डॉक्टरों
ने
उन्हें
टीकमगढ़
जिला
अस्पताल
रेफर
कर
दिया,
जहां
पर
उसकी
मौत
हो
गई। 

परिजनों
की
सूचना
पर
पुलिस
चौकी
जिला
अस्पताल
ने
मर्ग
कायम
करके
मामले
को
विवेचना
में
लिया
है।
चौकी
के
प्रभारी
नोने
सिंह
ने
बताया
कि
परिजनों
की
सूचना
पर
मर्ग
कायम
कर
लिया
गया
है।
पोस्टमार्टम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंप
दिया
गया।
 


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन