PM Modi Rally: ‘इंडी गठबंधन को राममंदिर से नफरत…’ पीलीभीत से PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना; 10 बड़ी बातें

PM Modi Rally:                                    ‘इंडी गठबंधन को राममंदिर से नफरत…’ पीलीभीत से PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना; 10 बड़ी बातें
PM Modi in pilibhit Narendra Modi Address Rally Target Congress News in Hindi

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
मंगलवार
को
पीलीभीत
में
चुनावी
जनसभा
को
संबोधित
किया।
10
साल
के
कार्यकाल
में
प्रधानमंत्री
मोदी
पहली
बार
यहां
पहुंचे।
उन्होंने
ड्रमंड
इंटर
कॉलेज
में
सभा
को
संबोधित
करते
हुए
विपक्षी
गठबंधन
पर
जमकर
हमला
बोला। 


प्रधानमंत्री
ने
नवरात्रि
की
शुभकामनाएं
दीं 

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
भारत
माता
की
जय
के
साथ अपने
संबोधन
की
शुरुआत
की।
उन्होंने
देशवासियों
को
नवरात्रि
और
हिंदू
नववर्ष
की
शुभकामनाएं
दीं।
कहा
कि
आज
से
चैत्र
नवरात्रि
भी
शुरू
हो
गई
है।
देशभर
में
शक्ति
उपासना
की
धूम
मची
है।
हर
कोई
भक्ति
में
डूबा
हुआ
है,
शक्ति
उपासना
में
जुटा
हुआ
है।
कुछ
ही
दिन
में
बैसाखी
भी
आने
वाली
है,
मैं
आपको
बैसाखी
की
भी
शुभकामनाएं
देता
हूं।


‘विपक्ष
ने
श्रीराम
का
अपमान
किया’

प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
सपा
कांग्रेस
के
इंडी
गठबंधन
को
भारत
की
विरासत
की
परवाह
नहीं
है।
500
वर्ष
के
इंतजार
के
बाद
अयोध्या
में
भव्य
राम
मंदिर
बना।
उन्होंने
कहा
कि
कल्याण
सिंह
ने
राम
मंदिर
के
लिए
अपना
जीवन
समर्पित
कर
दिया।
अपनी
सरकार
समर्पित
कर
दी।
पीलीभीत
वालों
ने
विशाल
बांसुरी
ने
अयोध्या
को
भेंट
की।
लेकिन
इन
इंडी
गठबंधन
को
राम
मंदिर
के
निर्माण
से
पहले
भी
नफरत
थी
और
आज
भी
नफरत
है। प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
राम
मंदिर
का
आमंत्रण
ठुकराकर
इन
लोगों
ने
भगवान
श्रीराम
का
अपमान
किया
है।
विपक्ष
के
जो
लोग
प्राण
प्रतिष्ठा
समारोह
में
शामिल
हुए
थे,
उन्हें
छह
साल
के
लिए
पार्टी
से
निष्कासित
कर
दिया
गया।


विज्ञापन