नई
दिल्ली5
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
के
वर्तमान
MD
और
CEO
सुरिंदर
चावला
(फाइल
फोटो)
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
लिमिटेड
(PPBL)
के
MD
और
CEO
सुरिंदर
चावला
ने
अपने
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है।
PPBL
की
पेरेंट
कंपनी
One97
कम्युनिकेशंस
ने
एक्सचेंज
फाइलिंग
में
आज
यह
जानकारी
दी।
एक्सचेंज
फाइलिंग
में
बताया
गया
है
कि
चावला
ने
व्यक्तिगत
कारणों
और
बेहतर
करियर
तलाशने
के
लिए
8
अप्रैल
2024
को
इस्तीफा
दिया
है।
कंपनी
ने
कहा
कि
उन्हें
26
जून
2024
को
रिलीव
कर
दिया
जाएगा।
पेटीएम
और
पेटीएम
पेमेंट
बैंक
के
बीच
सभी
एग्रीमेंट
खत्म
One97
कम्युनिकेशंस
ने
कहा
कि
जैसा
कि
पहले
बताया
गया
था
कंपनी
और
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
के
बीच
लगभग
सभी
एग्रीमेंट
खत्म
कर
दिए
गए
हैं।
1
मार्च
2024
को
PPBL
के
बोर्ड
ने
5
इंडिपेंडेंट
डॉयरेक्टर्स
के
साथ
रीऑर्गेनाइज
किया
है।
फाउंडर
विजय
शेखर
शर्मा
ने
26
फरवरी
को
दिया
था
इस्तीफा
इससे
पहले
26
फरवरी
को
पेटीएम
के
फाउंडर
विजय
शेखर
शर्मा
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
के
बोर्ड
से
रिजाइन
किया
था।
वे
बैंक
के
पार्ट
टाइम
नॉन-एग्जीक्यूटिव
चेयरमैन
थे।
जनवरी
2023
में
MD
और
CEO
बने
थे
सुरिंदर
चावला
सुरिंदर
चावला
को
जनवरी
2023
में
ही
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
का
MD
और
CEO
नियुक्त
किया
गया
था।
तब
उन्होंने
सतीश
कुमार
गुप्ता
की
जगह
ली
थी,
जो
अक्टूबर
2022
में
रिटायर
हुए
थे।
चावला
अपने
दो
दशक
के
लंबे
करियर
में
HDFC
बैंक,
RBL
बैंक
और
स्टैंडर्ड
चार्टर्ड
बैंक
में
भी
काम
कर
चुके
हैं।
15
मार्च
के
बाद
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
में
डिपॉजिट
बंद
हुआ
चावला
का
इस्तीफा
ऐसे
समय
में
आया
है
जब
रिजर्व
बैंक
ऑफ
इंडिया
यानी
RBI
ने
प्रूडेंशियल
रेगुलेशन
यानी
नियमों
का
लंबे
समय
तक
अनुपालन
न
करने
का
हवाला
देते
हुए
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
पर
बड़े
बिजनेस
रिस्ट्रिक्शंस
यानी
प्रतिबंध
लगाए
हैं।
RBI
को
पेटीएम
की
KYC
में
बड़ी
अनियमितताएं
मिली
थी,
जिससे
ग्राहक
सीरियस
रिस्क
में
आ
गए
थे।
पेटीएम
ने
लाखों
ग्राहकों
की
KYC
नहीं
की
थी।
लाखों
अकाउंट
का
पैन
वैलिडेशन
नहीं
हुआ
था।
मल्टीपल
कस्टमर्स
के
लिए
सिंगल
पैन
का
इस्तेमाल
हो
रहा
था।
कई
मौकों
पर
RBI
को
बैंक
की
ओर
से
गलत
जानकारी
भी
दी
गई।
आरबीआई
को
बड़ी
संख्या
में
निष्क्रिय
खाते
भी
मिले
थे।
RBI
ने
31
जनवरी
को
सर्कुलर
जारी
करते
हुए
कहा
था
कि
29
फरवरी
के
बाद
पेटीएम
पेमेंट
बैंक
के
अकाउंट
में
पैसा
जमा
नहीं
किया
जा
सकेगा।
इसके
बाद
RBI
ने
इस
डेडलाइन
को
15
मार्च
तक
बढ़ाई
थी।
15
मार्च
के
बाद
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
में
डिपॉजिट
बंद
हो
गया
है।
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
पर
₹5.49
करोड़
का
जुर्माना
एक
महीने
पहले
फाइनेंशियल
इंटेलिजेंस
यूनिट-इंडिया
(FIU-IND)
ने
पेटीएम
पेमेंट्स
बैंक
लिमिटेड
पर
5.49
करोड़
रुपए
का
जुर्माना
लगाया
था।
यह
कार्रवाई
मनी
लॉन्ड्रिंग
नियमों
का
उल्लंघन
करने
पर
की
गई
थी।
FIU-IND
ने
रिजर्व
बैंक
सहित
दूसरी
एजेंसियों
के
एक्शन
की
समीक्षा
के
बाद
ये
फैसला
लिया
था।
खबरें
और
भी
हैं…