UP: राम को नमन… नारी शक्ति के वंदन से मोदी ने साधे समीकरण, हिंदुत्व के एजेंडे को धार; सिखों से जताया अपनापन

UP:                                    राम को नमन… नारी शक्ति के वंदन से मोदी ने साधे समीकरण, हिंदुत्व के एजेंडे को धार; सिखों से जताया अपनापन
UP Lok Sabha Election 2024 PM Modi gives edge to Hindutva agenda from Pilibhit Jansabha

UP
Lok
Sabha
Election


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
चैत्र
नवरात्र
के
पहले
दिन
पीलीभीत
की
जनसभा
से
हिंदुत्व
के
एजेंडे
को
धार
देते
हुए
कई
संधान
किए।
उन्होंने
महिला
शक्ति
को
नमन
करते
हुए
महिला
सम्मान
के
प्रति
समर्पण
भाव
को
और
मजबूत
किया। 

राम
मंदिर
के
जरिये
आस्था
की
बात
की
और
विश्व
पटल
पर
भारत
के
बढ़ती
चमक-दमक
की
चर्चा
कर
देश
की
सुरक्षा,
प्रगति
से
समझौता

करने
का
संदेश
भी
दिया।
मोदी
ने
सिख
बहुल
तराई
क्षेत्र
में
सिखों
की
शौर्य
गाथा
सुनाते
हुए
उनके
उत्थान
के
लिए
किए
गए
सरकार
के
कामों
का
उल्लेख
किया। 

साथ
ही
कुर्मी
बेल्ट
में
विपक्ष
पर
सरदार
वल्लभ
भाई
पटेल
की
अनदेखी
का
आरोप
लगाकर
देश
हित
में
किए
गए
उनके
कार्यों
को
याद
किया।
प्रधानमंत्री
के
भाषण
के
केंद्र
बिंदु
में
शक्ति,
सिख,
राम
मंदिर,
सीएए,
गन्ना
किसान
और
विकसित
भारत
रहे।
महिला
शक्ति
को
नमन
की
शुरुआत
मंच
पर
चढ़ने
से
ही
की।

एक
वरिष्ठ
महिला
पदाधिकारी
उन्हें
प्रणाम
करने
के
लिए
आगे
बढ़ीं
तो
मोदी
हाथ
जोड़कर
झुक
गए।
उन्होंने
भी
प्रतिउत्तर
में
प्रणाम
किया।
संबोधन
की
शुरुआत
विक्रम
संवत
का
पहला
दिन
होने
का
जिक्र
छेड़ते
हुए
हिंदू
नववर्ष
की
बधाई
से
की। 


विज्ञापन


विज्ञापन