गवाह की हत्या: 1 अप्रैल को देनी थी गवाही, मंदिर जाते समय जानलेवा हमला, पीटा और तेजाब डालकर ली जान March 31, 2024 by cntrks हाथरस जनपद में कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट एक मामले में गवाह को आरोपियों ने रोकर पीटा और तेजाब डालकर उसे मार डाला। मरने वाले की 1 अप्रैल को न्यायालय में गवाही होनी थी।