Moradabad: कल मनाई जाएंगी ईद… पहली बार ईदगाह में दो बार नमाज होंगी अदा, सड़क पर पाबंदी के बाद लिया फैसला

Moradabad: कल मनाई जाएंगी ईद… पहली बार ईदगाह में दो बार नमाज होंगी अदा, सड़क पर पाबंदी के बाद लिया फैसला
मंगलवार को चांद का दीदार नहीं होने के बाद अब बृहस्पतिवार को ईद मनाई जाएगी। बुधवार को माह-ए-रमजान का आखिरी रोजा रखा जाएगा। वहीं सड़कों पर नमाज न हो, इसलिए पहली बार ईदगाह में ईद की नमाज दो बार अदा की जाएगी।