Moradabad: कल मनाई जाएंगी ईद… पहली बार ईदगाह में दो बार नमाज होंगी अदा, सड़क पर पाबंदी के बाद लिया फैसला April 10, 2024 by cntrks मंगलवार को चांद का दीदार नहीं होने के बाद अब बृहस्पतिवार को ईद मनाई जाएगी। बुधवार को माह-ए-रमजान का आखिरी रोजा रखा जाएगा। वहीं सड़कों पर नमाज न हो, इसलिए पहली बार ईदगाह में ईद की नमाज दो बार अदा की जाएगी।