लोकसभा चुनाव 2024: ‘सत्ता का संग्राम’ आज कन्नौज में, जनहित के मुद्दों पर होंगे सवाल, मतदाताओं से होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024:                                    ‘सत्ता का संग्राम’ आज कन्नौज में, जनहित के मुद्दों पर होंगे सवाल, मतदाताओं से होगी चर्चा
Lok Sabha Elections 2024, Amar Ujala Satta Ka Sangram  today in Kannauj, discussion will be held with voters

सत्ता
का
संग्राम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उत्तर
प्रदेश
के
कन्नौज
शहर
का
नाम
संस्कृत
के
कान्यकुब्ज
शब्द
से
बना
है।
2014
में
सपा
से
डिंपल
यादव
जीती
थीं
और
भाजपा
के
सुब्रत
पाठक
हारे
थे।
2019
में
भाजपा
के
सुब्रत
पाठक
ने
सपा
की
डिंपल
यादव
को
नजदीकी
मुकाबले
में
हराकर
पिछली
हार
का
बदला
ले
लिया।

इस
बार
फिर
से
भाजपा
ने
मौजूदा
सांसद
सुब्रत
पाठक
पर
ही
भरोसा
जताते
हुए
उन्हें
अपना
उम्मीदवार
बनाया
है।
वहीं
बसपा
ने
कानपुर
निवासी
कारोबारी
इमरान
बिन
जफर
को
टिकट
दिया
है।
सपा
ने
इस
सीट
से
अभी
किसी
के
नाम
का
एलान
नहीं
किया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन