सोना पहली बार ₹72 हजार और चांदी ₹82,000 पार: मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं, PM मोदी से मिलेंगे; दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो

सोना पहली बार ₹72 हजार और चांदी ₹82,000 पार: मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं, PM मोदी से मिलेंगे; दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो

  • Hindi
    News

  • Business
  • Business
    Events
    Today,
    Share
    Market,
    Petrol
    Diesel,
    Gold
    Silver
    All
    Time
    High,
    Elon
    Musk
    Pm
    Modi


नई
दिल्ली
2
घंटे
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कल
की
बड़ी
खबर
सोने-चांदी
से
जुड़ी
रही।
सोना-चांदी
एक
बार
फिर
अपने
नए
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंचे।
10
ग्राम
सोने
का
भाव
72,048
रुपए
और
एक
किलो
चांदी
का
भाव
82,468
रुपए
पर
पहुंचा।
वहीं
EV
बनाने
वाली
कंपनी
टेस्ला
के
मालिक
एलन
मस्क
इस
महीने
भारत

सकते
हैं।
उनकी
यह
पहली
भारत
यात्रा
22
से
27
अप्रैल
के
बीच
हो
सकती
है।
इस
यात्रा
के
दौरान
मस्क
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
से
भी
मिलेंगे।


कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट,
जिन
पर
रहेगी
नजर…

  • शेयर
    मार्केट
    में
    आज
    गुरुवार
    (11
    अप्रैल)
    को
    तेजी
    देखने
    को
    मिल
    सकती
    है।
  • पेट्रोल-डीजल
    के
    दाम
    में
    कोई
    बदलाव
    नहीं
    हुआ
    है।


अब
कल
की
बड़ी
खबरें…


1.
सोना
पहली
बार
₹72
हजार
के
पार:
इस
साल
अब
तक
8,746
रुपए
बढ़े
दाम,
चांदी
साढ़े
₹82
हजार
प्रति
किलो
ग्राम
पर
पहुंची

सोना
बुधवार
(10
अप्रैल)
को
एक
बार
फिर
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गया।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
की
वेबसाइट
के
मुताबिक,
कारोबार
के
दौरान
10
ग्राम
सोना
216
रुपए
महंगा
होकर
72,048
रुपए
का
हो
गया
है।
हालांकि,
कारोबार
बंद
होने
पर
सोने
का
भाव
9
रुपए
की
गिरावट
के
साथ
71,823
रुपए
पर

गया।

चांदी
भी
अपने
नए
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गई
है।
कारोबार
के
दौरान
एक
किलो
चांदी
का
भाव
368
रुपए
बढ़कर
82,468
रुपए
हो
गया
था।
हालांकि,
कारोबार
खत्म
होने
पर
चांदी
का
भाव
243
रुपए
की
बढ़त
के
साथ
82,343
रुपए
पर

गया।
एक
दिन
पहले
ये
82,100
रुपए
पर
थी।
एक्सपर्ट्स
के
अनुसार
आने
वाले
दिनों
में
इनके
दामों
में
और
तेजी
देखने
को
मिल
सकती
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


2.
मस्क
इस
महीने
भारत

सकते
हैं,
तारीख
तय
नहीं:
PM
मोदी
से
मिलेंगे,
टेस्ला
के
प्लांट
का
ऐलान
कर
सकते
हैं

इलेक्ट्रिक
व्हीकल
(EV)
बनाने
वाली
कंपनी
टेस्ला
के
मालिक
एलन
मस्क
इस
महीने
भारत

सकते
हैं।
न्यूज
एजेंसी
रॉयटर्स
ने
सूत्रों
के
हवाले
से
बताया
है
कि
उनकी
यह
विजिट
22
से
27
अप्रैल
के
बीच
हो
सकती
है।
उनकी
यह
पहली
भारत
यात्रा
होगी।

मस्क
इस
दौरान
भारत
में
मैन्युफैक्चरिंग
प्लांट
की
जगह
का
ऐलान
कर
सकते
हैं।
उनकी
मुलाकात
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
से
भी
होगी।
हालांकि,
मस्क
या
प्रधानमंत्री
ऑफिस
की
ओर
से
इसके
बारे
में
ऑफिशियल
तौर
पर
कोई
भी
जानकारी
नहीं
दी
गई
है।
मोदी
और
मस्क
अब
तक
2
बार
मिल
चुके
हैं।
2015
में
कैलिफोर्निया
में
टेस्ला
फैक्ट्री
में
मुलाकात
हुई
थी।
इसके
बाद
जून
2023
में
दोनों
न्यूयॉर्क
में
मिले
थे।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


3.
पतंजलि
विज्ञापन
केस
में
रामदेव-बालकृष्ण
का
माफीनामा
खारिज:
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा-
जानबूझकर
हमारे
आदेश
की
अवमानना
की,
कार्रवाई
के
लिए
तैयार
रहें

सुप्रीम
कोर्ट
ने
बुधवार
को
पतंजलि
के
विवादित
विज्ञापन
केस
में
बाबा
रामदेव
और
बालकृष्ण
के
दूसरे
माफीनामे
को
भी
खारिज
कर
दिया।
जस्टिस
हिमा
कोहली
और
जस्टिस
अमानतुल्लाह
की
बेंच
ने
पतंजलि
के
वकील
विपिन
सांघी
और
मुकुल
रोहतगी
से
कहा
कि
आपने
जानबूझकर
कोर्ट
के
आदेश
का
उल्लंघन
किया
है,
कार्रवाई
के
लिए
तैयार
रहें।

उत्तराखंड
सरकार
की
ओर
से
ध्रुव
मेहता
और
वंशजा
शुक्ला
ने
एफिडेविट
पढ़ा।
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा-
केंद्र
से
खत
आता
है
कि
आपके
पास
मामला
है।
कानून
का
पालन
कीजिए।
6
बार
ऐसा
हुआ।
बार-बार
लाइसेंसिंग
इंस्पेक्टर
चुप
रहे।
इसके
बाद
जो
आए,
उन्होंने
भी
यही
किया।
तीनों
अफसरों
को
तुरंत
सस्पेंड
किया
जाना
चाहिए।
मामले
की
अगली
सुनवाई
16
अप्रैल
को
होगी।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


4.
दुनिया
की
तीसरी
सबसे
बड़ी
एयरलाइन
बनी
इंडिगो:
कंपनी
का
मार्केट
कैप
₹1.47
लाख
करोड़
पहुंचा,
साउथवेस्ट
एयरलाइन
को
पीछे
छोड़ा

भारत
की
इंडिगो
एयरलाइन
मार्केट
कैप
के
हिसाब
से
दुनिया
की
तीसरी
बड़ी
एविएशन
कंपनी
बन
गई
है।
कंपनी
का
मार्केट-कैप
17.6
बिलियन
डॉलर
(करीब
₹1.47
लाख
करोड़)
पहुंच
गया
है।
साउथवेस्ट
एयरलाइन
को
पीछे
छोड़कर
इंडिगो
ने
ये
मुकाम
हासिल
किया
है।

ग्लोबल
एयरलाइन्स
की
इस
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
US-बेस्ड
डेल्टा
एयरलाइन्स
है।
इसका
मार्केट
कैप
30.4
बिलियन
डॉलर
(करीब
₹2.53
लाख
करोड़)
है।
वहीं
26.5
बिलियन
डॉलर
(₹2.16
लाख
करोड़)
मार्केट
कैप
के
साथ
रायनएयर
होल्डिंग्स
दूसरे
नंबर
पर
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


5.
रिलायंस
इंफ्रा
को
₹8,000
करोड़
के
भुगतान
का
आदेश
खारिज:
SC
बोला-
दिल्ली
मेट्रो
पेमेंट
के
लिए
बाध्य
नहीं,
अनिल
अंबानी
की
कंपनी
का
शेयर
20%
गिरा

दिल्ली
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
यानी
DMRC
को
अब
अनिल
अंबानी
की
कंपनी
दिल्ली
एयरपोर्ट
मेट्रो
एक्सप्रेस
को
करीब
₹8,000
करोड़
का
भुगतान
नहीं
करना
होगा।
सुप्रीम
कोर्ट
ने
बुधवार
10
अप्रैल
को
इस
पेमेंट
के
आदेश
को
अवैध
बताते
हुए
खारिज
कर
दिया।

ये
मामला
DMRC
और
DAMEPL
के
बीच
2008
में
हुए
एक
समझौते
से
जुड़ा
है।
दिल्ली
एयरपोर्ट
मेट्रो
एक्सप्रेस
अनिल
अंबानी
की
कंपनी
रिलायंस
इंफ्रास्ट्रक्चर
की
सब्सिडियरी
है।
सुप्रीम
कोर्ट
के
इस
आदेश
के
बाद
रिलायंस
इंफ्रा
का
शेयर
20%
गिर
गया।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


6.
सबसे
बड़ा
FPO
लाने
की
तैयारी
में
वोडाफोन-आइडिया:
अगले
हफ्ते
₹20
हजार
करोड़
का
फॉलो-ऑन
पब्लिक
ऑफर
ला
सकती
है
VI

वित्तीय
संकट
से
जूझ
रही
टेलीकॉम
कंपनी
वोडाफोन-आइडिया
(VI)
अगले
हफ्ते
फॉलो-ऑन
पब्लिक
ऑफर
(FPO)
लाने
का
प्लान
कर
रही
है।
मनीकंट्रोल
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
कंपनी
का
यह
FPO
18
हजार-20
हजार
करोड़
रुपए
का
हो
सकता
है।

FPO
के
लिए
VI
ने
जेफरीज,
SBI
कैप्स
और
एक्सिस
कैपिटल
को
लीड
मैनेजर
के
तौर
पर
रखा
है।
FPO
से
जुटाए
गए
पैसों
का
इस्तेमाल
लिक्विडिटी
बढ़ाने
में
होगा।
इसमें
देशी-विदेशी
एंकर
निवेशक
भी
निवेश
करेंगे।
यानी
कि
FPO
को
शुरुआत
में
अच्छा
सपोर्ट
मिल
सकता
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


7.
मारुति
सुजुकी
ने
स्विफ्ट
और
ग्रैंड
विटारा
के
दाम
बढ़ाए:
स्विफ्ट
के
दाम
₹25,000
और
ग्रैंड
विटारा
सिग्मा
वैरिएंट
की
कीमतें
₹19,000
तक
बढ़ाईं

भारत
की
सबसे
बड़ी
कार
मैन्युफैक्चरर
कंपनी
मारुति
सुजुकी
ने
अपने
पॉपुलर
मॉडल,
स्विफ्ट
और
ग्रैंड
विटारा
के
सिलेक्टेड
वैरिएंट
के
दाम
बढ़ा
दिए
है।
स्विफ्ट
की
कीमतों
में
25,000
तक
की
बढ़ोतरी
की
गई
है,
जबकि
ग्रैंड
विटारा
सिग्मा
वैरिएंट
19,000
रुपए
महंगी
मिलेगी।

अभी
यह
साफ
नहीं
है
कि
कंपनी
ने
इन
दोनों
मॉडलों
की
कीमतों
में
इजाफे
को
ही
क्यों
चुना।
इससे
पहले
कंपनी
ने
जनवरी
2024
में
0.45%
अपने
सभी
मॉडल्स
की
कीमतों
में
इजाफा
किया
था।
कंपनी
ने
इसका
कारण
महंगाई
के
दबाव
और
बढ़ी
हुई
इनपुट
कॉस्ट
को
बताया
था।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


अब
आपके
जरूरत
की
खबर
पढ़ें…


सोने
से
हुई
कमाई
पर
भी
लगता
है
टैक्स:
निवेश
की
अवधि
के
हिसाब
से
टैक्स
कैलकुलेशन,
यहां
समझें
पूरा
गणित

वित्त
वर्ष
2023-24
के
लिए
31
जुलाई
तक
इनकम
टैक्स
रिटर्न
(ITR)
फाइल
करना
है।
ITR
फाइल
करते
समय
सभी
इनकम
और
कैपिटल
गेन्स
की
सही
जानकारी
देना
जरूरी
होता
है।
जब
आप
सोना
बेचते
हैं
तो
आपको
इससे
होने
वाले
कैपिटल
गेन
पर
टैक्स
देना
होता
है।

अगर
आप
टैक्स
नहीं
चुकाते
हैं
तो
ये
टैक्स
चोरी
मानी
जाएगी।
ऐसे
में
इनकम
टैक्स
आपको
नोटिस
जारी
कर
सकता
है।
यहां
हम
आपको
बता
रहे
हैं
बता
रहे
हैं
कि
सोना
बेचने
से
हुए
कैपिटल
गेन
पर
कितना
टैक्स
देना
होता
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें

कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए


कल
के
शेयर
मार्केट
और
सोने-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…


पेट्रोल-डीजल
और
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…