
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
भाजपा
ने
यूपी
की
शेष
बची
पांच
लोकसभा
सीटों
में
शामिल
भदोही
सीट
से
मौजूदा
सांसद
रमेश
चंद
बिंद
का
टिकट
काट
दिया
है।
अब
इस
सीट
से
डॉक्टर
विनोद
कुमार
बिंद
को
प्रत्याशी
बनाया
गया।
इस
प्रकार
भाजपा
अब
तक
कुल
71
सीटों
पर
प्रत्याशी
उतार
चुकी
है
और
कुल
13
मौजूदा
सांसदों
का
टिकट
कटा
है।
ये
भी
पढ़ें
–
अमेठी
चुनाव:
स्मृति
इरानी
के
सामने
दुविधा
में
दावेदारी,
उलझन
में
जिम्मेदारी,
बसपा
भी
प्रत्याशी
को
लेकर
खामोश
ये
भी
पढ़ें
–
गरजने
वाले
नेताओं
के
गर्दिश
में
रहे
सितारे…
कई
को
मिल
चुका
है
सबक
तो
कई
कद्दावर
कर
रहे
जद्दोजहद
बता
दें
विनोद
मूलत:
चंदौली
जिले
के
धानापुर
ब्लॉक
के
कवई
पहाड़पुर
गांव
के
रहने
वाले
हैं
और
पेशे
डॉक्टर
हैं।
वह
मुगलसराय
में
अपना
निजी
नर्सिंग
होम
भी
चलाते
है।
डॉक्टर
विनोद
इस
समय
मिर्जापुर
जिले
की
मझवां
विधानसभा
सीट
से
निषाद
पार्टी
के
विधायक
भी
हैं।
2022
में
वह
पहली
बार
विधायक
चुने
गए।